भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ बने चाइनामैन कुलदीप यादव 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जी रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोमांचक दौर में पहुंच गई है। धर्मशाला में सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब इस महत्वपूर्ण मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली को पिछले मैच में लगी कंधे की चोट के चलते बाहर बैठना पड़ा। ऐसे भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए किसी बल्लेबाज को शामिल नहीं कर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अपने टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका दिया।

कुलदीप यादव का गेंदबाजी अंदाज बिलकुल जुदा है। भारतीय टीम में खेलने के साथ ही कुलदिप यादव भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले चाइनामैन गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। कुलदीप ने इस मिले मौके को जबरदस्त अंदाज में भुनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के जमे हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 56 रनों पर पैवेलियन लौटा दिया। कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लेने के साथ ही भारतीय टेस्ट इतिहास के पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए जिन्होनें विकेट हासिल किया हो। कुलदीप यहीं नहीं रूके और इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और ग्लेन मैक्सवेल को अलग सी गेंदबाजी से बोल्ड कर दिया और भारतीय टीम को मैच में वापसी करा दी।विडियो : कुलदीप यादव कर गए कुछ ऐसा, कि खुद मुख्य कोच ने अपनी कुर्सी छोड़कर की तारीफ

Advertisment
Advertisment

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव पहली बार अपनी चाइनामैन गेंदबाजी को लेकर आईपीएल के दौरान चर्चा में आए। जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के एक प्रैक्टिस मैच में सचिन तेंदुलकर को चकमा दे दिया था। सचिन जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो उनके सामने एक अनजान  युवा गेंदबाज था। उसने गेंद फेंकी। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और तेजी से अंदर की और आई, और सचिन का मिडिल स्टंप उड़ गया। फिर क्या था कुलदीप छा गए। इसके बाद कुलदीप यादव ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में टीम इंडिया की नई ‘दीवार’ चेतेश्वर पुजारा को भी अपनी गेंद से चकमा देकर सबका ध्यान खींचा।

कुलदीप ने साल 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक ली थी। उन्होंने इस मैच में चार विकेट झटके और अंडर-19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया।
हकीकत में  तो कुलदीप यादव पहले बाएं हाथ के तेज गेदबाज बनना चाहते थे, लेकिन उनके कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी में करियर बनाने की सलाह दी, जो अब सही साबित हो रही है और कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले मौके को शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को पहले ही दिन जमकर चकमा दिया। PHOTOS: जाने ऐसी है भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किये गये कुलदीप यादव की पर्सनल लाइफ़