कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, अभी तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्थिति मजबूत हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी सिर्फ 300 रनों पर ही आउट हो गयी। भारत ने अपनी अपनी पहली पारी में 622 रन बनाये थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम फॉलो ऑन भी नहीं बचा पाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का फैसला किया।

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी

कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, अभी तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी। सिडनी की पिच में स्पिनरों के लिए मदद रहती है और ऑस्ट्रेलिया की पारी में यह दिखा भी। रविन्द्र जडेजा ने जहां 2 बल्लेबाजों को आउट किया वहीं कुलदीप को 3 विकेट मिले।

चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, टिम पेन, नाथन लायन और जोश हेजलवुड को पवेलियन भेजा। उन्होंने इस पारी में 31.5 ओवर में 99 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

भारत से बाहर पहली बार टेस्ट में 5 विकेट

कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, अभी तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा 3

कुलदीप यादव एशिया से बाहर अपना सिर्फ सिर्फ दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में उन्हें 9 ओवर की गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं मिला था।

Advertisment
Advertisment

यह पहला मौका है जब कुलदीप ने एशिया से बाहर टेस्ट मैच की पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। भारत में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में हुए राजकोट टेस्ट में 5 विकेट लिया था।

एशिया से बाहर सभी फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, अभी तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा 4

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने ही कुलदीप यादव एशिया से बाहर सभी तीन फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड में वनडे और टी-20 में 5-5 विकेट लिया था।

इंग्लैंड के खिलाफ मैंचेस्टर में खेले गये टी-20 मैच में उन्होंने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था। उनके बाद उसी दौरे पर नॉटिंघम में हुए वनडे मैच में उन्होंने इंग्लैंड टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।