युजवेंद्र चहल
Kuldeep Yadav of India and Yuzvendra Chahal of India celebrates the wicket of Kane Williamson captain of New Zealand during the 1st One Day International match between India and New Zealand held at the Wankhede Stadium in Mumbai on the 22nd October 2017 Photo by Deepak Malik / BCCI / SPORTZPICS

हाल में ही आईपीएल 12 के दौरान चाइनामैन कुलदीप यादव का काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. मगर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध कुलदीप यादव ने एक बार फिर से अपनी लय हासिल की और शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आये. दक्षिण अफ्रीका खिलाफ कुलदीप यादव ने ना सिर्फ एक विकेट हासिल की, बल्कि युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर अफ्रीकी बल्लेबाजो की कड़ी परीक्षा भी ली.

क्या सीखा चहल से 

यजुवेंद्र चहल

Advertisment
Advertisment

कुलदीप और चहल दोनों ही गेंदबाजो ने कुल मिलाकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले और टीम की जीत में एक बड़ा योगदान निभाया. हाल में ही दक्षिण अफ्रीका के मैच के बाद जब कुलदीप यादव से यह पूछा गया कि आपने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी से क्या सीखा तो कुलदीप यादव ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा,

”वह मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं. उन्हें अच्छी तरह पता चल जाता हैं कि एक बल्लेबाज को किस तरह से गेंदबाजी की जाए और मुझे उनसे यह सीखने की जरूरत हैं. गेंद मेरे हाथ से जिस तरह से निकल रही हैं, उससे मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ. मैं और चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी करने में सफल रहे. हम दोनों ने बीच के ओवर्स में रन गति पर लगाम लगाई और विकेट लेने में भी कामयाब रहे.”

बचपन के कोच ने कराया अभ्यास 

WORLD CUP 2019: युजवेंद्र चहल से बल्लेबाजों को आउट करने की यह विशेष कला सीख रहे हैं कुलदीप यादव 1

आईपीएल 12 के दौरान कुलदीप यादव ने 9 मैचों में सिर्फ चार विकेट अपने नाम किये थे और टूर्नामेंट में काफी खराब गेंदबाजी भी की थी. आईपीएल में फ्लॉप होने के बाद कुलदीप यादव ने अपने बचपन के कोच कपिल देव पांडे के साथ अभ्यास किया. कुलदीप ने आगे कहा,

”ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय से बिलकुल अलग हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद मैं अपने कोच के साथ गया और दस दिन तक निरंतर अभ्यास किया. इस दौरान मैंने अपनी समस्याओं को दूर किया. मुझे अपनी बेसिक्स पर आने की जरूरत थी.”

24 वर्षीय कुलदीप यादव ने अभी तक 45 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान वह 88 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव से ना सिर्फ देशवासियों को बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी काफी उम्मीदें हैं.

Advertisment
Advertisment

WORLD CUP 2019: युजवेंद्र चहल से बल्लेबाजों को आउट करने की यह विशेष कला सीख रहे हैं कुलदीप यादव 2

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.