वीडियो : 'कचरा' बने कुलदीप यादव अंग्रेजों पर भारी, देखे फिल्म लगान का ये नया वर्जन 1

इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम ने जहां टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने किया तो वहीं वनडे सीरीज उसे 1-2 से गंवानी पड़ी. मगर इस दौरान जिस खिलाड़ी सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खीचा वे हैं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव. कुलदीप ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी का ऐसा जादू चलाया, जिसे इंग्लैंड के बल्लेबाज समझ नही पाए. उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 9 विकेट चटकाए. जिसमे 6 विकेट कुलदीप ने पहले ही मैच में निकाले थे.

कुलदीप की इस शानदार गेंदबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है. उनके इसी दमदार प्रदर्शन को देखते हुए एक वीडियो बनाया गया है. जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisment
Advertisment

वीडियो : 'कचरा' बने कुलदीप यादव अंग्रेजों पर भारी, देखे फिल्म लगान का ये नया वर्जन 2

कचरा बने कुलदीप 

दरसल कुलदीप यादव को लेकर जो वीडियो बनाया गया है वह ‘लगान’ फिल्म का एक हिस्सा है. जिसे एडिट कर बनाया गया है. जिसमें कुलदीप यादव को कचरा के किरदार में दिखाया गया है. कचरा बने कुलदीप यादव अपनी फिरकी से विकेट चटका रहे हैं.

लगान फिल्म में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच दिखाया गया है. वहीं इस वीडियो को भी भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की तरह एडिट किया गया है. फिल्म में आमिर खान के किरदार में विराट कोहली हैं जबकि विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

वनडे रैंकिंग में लगायी छलांग

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 9 विकेट लिए. जिस कारण कुलदीप वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. वह अभी तक भारत के लिए कुल 23 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 4.82 की इकॉनमी से 48 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट रहा.

वीडियो : 'कचरा' बने कुलदीप यादव अंग्रेजों पर भारी, देखे फिल्म लगान का ये नया वर्जन 3

कुलदीप यादव की इंग्लैंड दौरे पर जारी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए ही उनका चयन टेस्ट टीम में हुआ है. भारत को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसमें पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए कुलदीप को टीम में जगह दी गयी है.