कुलदीप यादव ने बताया अपना पसंदीदा फुटबॉलर का नाम, कोहली के फेवरेट का भी किया खुलासा 1
Cricket - England v India - First One Day International - Trent Bridge, Nottingham, Britain - July 12, 2018 India's Kuldeep Yadav with Virat Kohli at the end of the innings Action Images via Reuters/Peter Cziborra

भारतीय टीम के खिलाड़ियों का फुटबॉल प्रेम तो किसी से भी छिपा नहीं है. भारतीय टीम को जब भी मौका मिलता है तो वह फुटबॉल खेलकर अपना अभ्यास करती है. अपने फुटबॉल प्रेम के चलते ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग में जुड़े हुए हैं. सिर्फ कोहली और धोनी ही नहीं बल्कि सौरव गांगुली और सचिन जैसे दिग्गज भी इंडियन सुपर लीग टीमों के मालिक है.

कुलदीप यादव के पसंदीदा फुटबॉलर नेमार

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने ब्राजील के फुटबॉलर नेमार को अपना पसंदीदा बताते हुए क्रिकबज के शो स्पाइसी पिच में कहा, ”मैंने पहला फुटबॉल मैच 2012 में ब्राजील और स्पेन के बीच देखा था. इसमें नेमार भी खेल रहे थे. मैंने पहली बार उन्हें देखा, मुझे लगा कि यह महान खिलाड़ी हैं. तब से वह मेरे पसंदीदा बने हुए हैं. बहुत से लोग उसे पसंद नहीं करते. मैं और मेरे कप्तान विराट कोहली की इस बात को लेकर काफी बहस होती है, क्योंकि वह रोनाल्डो के प्रशंसक है.”

Advertisment
Advertisment

मेरा पसंदीदा क्लब एफसी बार्सिलोना

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने अपनी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हां, बिल्कुल मेरा पसंदीदा क्लब एफसी बार्सिलोना है. एक बार, रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए हैट्रिक बनाई, इसलिए, कोहली मेरे पास आए और वह मुझे एक वीडियो दिखा रहे थे. शाम को, मेसी ने एक हैट्रिक बनाई, इसलिए मैं भी उनके पास गया और उन्हें कहा कि यह देखो”

आईपीएल 2020 से शानदार वापसी करना चाहेंगे कुलदीप

कॉंफिडेंट हूं कि इस बार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करूंगा : कुलदीप यादव 1

आईपीएल 2019 केकेआर के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के लिए भी यह आईपीएल बहुत खराब रहा था, उन्होंने पिछले सीजन कुल 9 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 8.66 की इकॉनामी रेट से मात्र 4 विकेट हासिल किये थे. इनके इस खराब प्रदर्शन के कारण आत्मविश्वास काफी कम हो गया है.

Advertisment
Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह तब से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. अब नौबत इनके भारतीय टीम से बाहर होने तक की आ गई है. हालांकि अगर आईपीएल 2020 होता है, तो वह उसमे अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. कुलदीप ने खुद माना है कि वह आईपीएल 2020 के लिए तैयार है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul