बांग्लादेश के साथ होने वाले एकलौते टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर 1

बांग्लादेश और भारत के बीच हैदराबाद में एक टेस्ट मैच होने वाला है, जो बांग्लादेश टीम का भारत में आकर पहला टेस्ट मैच होगा. यह मैच 9, फरवरी से 13, फ़रवरी तक खेला जायेगा. इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम इंडिया A के साथ 2 दिन का अभ्यास मैच खेल चुकी है, जो सिकंदराबाद में खेला गया था. करुण नयर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए तैयार

9, फ़रवरी से शुरू होने वाले इस एकलौते टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के मेडिकल ऑफिसर ने बताया, “भारतीय टीम के लेग स्पिनर गेंदबाज़ अमित मिश्रा चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ़ होने वाले एकलौते टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पायेंगे.”

Advertisment
Advertisment

अमित मिश्रा इंग्लैंड के खिलाफ़ हुए 1, फ़रवरी के आखिरी टी20 मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम के मेडिकल डिपार्टमेंट ने आराम करने के लिए भेज दिया था, लेकिन अब जब बांग्लादेश के खिलाफ़ शुरू होने वाले एकलौते टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के मेडिकल डिपार्टमेंट ने अमित मिश्रा की फिटनेस का चैक अप किया, तो अमित मिश्रा अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं पाए गए, जिसकी वजह से अमित मिश्रा को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकलौते टेस्ट मैच से पहले टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है. सचिन, धोनी और कोहली से ज्यादा आमिर है यह खिलाड़ी, कमाता है इन से 6 गुना ज्यादा पैसे

लेग स्पिनर अमित मिश्रा के चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह भारतीय टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया है. कुलदीप यादव के लिए यह बुलावा उनके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से पहला बुलावा है.

बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले इस एकलौते टेस्ट मैच से पहले हुए 2 दिन के अभ्यास मैच में कुलदीप यादव इंडिया A की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आये थे, जिसमे उन्होंने पहली इनिंग में 1 विकेट लेकर 32 रन दिए और दूसरी इनिंग में 2 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारतीय टीम में शामिल है. बांग्लादेश भारत को कड़ी टक्कर देगा: हबीबुल बाशार