कुलदीप यादव

भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि महान पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहते हुए बहुत सारे सुझाव और सलाह दी, जिससे उन्हें अपने क्रिकेट करियर में काफी फायदा हुआ हैं. साथ ही कुलदीप ने माना कि उनकी सलाह से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी फायदा हुआ है.

वसीम सर ने मुझे मानसिक रूप से तैयार किया

कुलदीप यादव ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को दिया अपनी सफलता का श्रेय 1

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट को दिए अपने एक बयान में कहा, “वसीम सर मुझे बहुत पसंद करते थे. उन्होंने गेंदबाजी के बारे में मुझसे ज्यादा कुछ तो नहीं कहा था, लेकिन उन्होंने मुझे मानसिक रूप से खेल में उतारने के लिए बहुत तैयार किया.

उन्होंने मुझे अलग-अलग परिस्थितियों में में गेंदबाजी करने के लिए तैयार किया, और मुझे सिखाया कि जब बल्लेबाज आपको दबाव में रखते हैं, तो आप कैसे प्रतिक्रिया दें.”

वसीम सर का मुझ पर एक बड़ा प्रभाव

कुलदीप यादव ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को दिया अपनी सफलता का श्रेय 2

कुलदीप यादव ने आगे अपने बयान में वसीम अकरम की तारीफ करते हुए कहा, “वह उनमे से एक हैं, जिनका मेरे क्रिकेट करियर के प्रारंभिक वर्षों के दौरान मुझ पर एक बड़ा प्रभाव पड़ा था. उनके आस-पास रहना काफी अच्छा लगता था, क्योंकि वह काफी मजाक किया करते थे और माहौल को काफी अच्छा बनाए रखते थे.

Advertisment
Advertisment

जब वह केकेआर में थे, तब मैं उनके साथ डग आउट में उनके बगल में बैठता था और उनके दिमाग का इस्तेमाल करता था. मैं उनसे वास्तविक समय की स्थितियों के बारे में सवाल पूछता था. मैं उससे पूछता था कि उन्होंने उन स्थितियों में क्या किया होता और वह मुझसे भी जानते थे कि मेरा दृष्टिकोण क्या है.”

आईपीएल 2019 से चल रहा फॉर्म खराब

कुलदीप यादव ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को दिया अपनी सफलता का श्रेय 3

आईपीएल 2019 केकेआर के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के लिए भी यह आईपीएल बहुत खराब रहा था, उन्होंने पिछले सीजन कुल 9 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 8.66 की इकॉनामी रेट से मात्र 4 विकेट हासिल किये थे. इनके इस खराब प्रदर्शन के कारण आत्मविश्वास काफी कम हो गया है. अब नौबत इनके भारतीय टीम से बाहर होने तक की आ गई है.

आईपीएल 2019 से ही कुलदीप यादव का फॉर्म काफी खराब चल रहा हैं. वह अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट  2 स्पिनरों के रूप में उनसे पहले रविन्द्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहा है. फिलहाल उनका टीम में जगह बना पाना भी काफी मुश्किल हो गया है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul