धोनी की कप्तानी पर बोले टीम के दो युवा गेंदबाज़ 1

इंडिया ए और इंग्लैंड के टीमों के बीच मुंबई में खेला गया पहला अभ्यास मैच समाप्त हो चूका हैं. इंग्लैंड की टीम ने यह मैच तीन विकेट से जीता और अपने भारत दौरे की शुरुआत की.

जैसा कि हम सभी यह बात बखूबी जानते हैं, कि भारतीय टीम की जर्सी में बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी मैच था. जिसे पूरे भारत वर्ष के लोग और तमाम खेल प्रेमी धोनी को हमेशा की तरह जीतता देखना चाहते थे. मगर अफ़सोस ऐसा हो ना सका.

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंतिम मैच में खेलने वाले टीम के दो युवा स्पिन गेंदबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन कर खूब तारीफ़ बटौरी. मैच में पांच विकेट लेने वाले 22 वर्ष के युवा स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव और 26 वर्षीय राईट आर्म स्पिन गेंदबाज़ यजुवेंद्र चहल ने मैच समाप्त होने के बाद बीसीसीआई टीवी पर अपना एक विडियो इंटरव्यू देते हुए, देश को दो दो विश्व कप जीताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ बातें कही.

कुलदीप यादव ने कहा, कि

”मेरे लिए यह मैच बेहद ही ख़ास रहा. मेरा एक सपना था, धोनी भाई की कप्तानी में खेलने का जो इस अभ्यास मैच के साथ पूरा हुआ. धोनी भाई वाकई में एक लाजवाब कप्तान रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी, मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. धोनी भाई बार बार मुझे बता रहे थे, कि किस तरह की लेंथ पर मुझे विकेट प्राप्त हो सकती हैं. जब इतना बड़ा लीजेंड आप से बात कर रहा हो और आपको बता रहा हो, कि आपको किस तरह गेंद डालनी हैं, तो यह वाकई में बड़ी बात होती हैं. मेरी लाइफ में उनकी द्वारा कहीं गई, यह सारी बातें मेरे बहुत काम आएँगी.”

यजुवेंद्र चहल ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”ज़िम्बाब्वे दौरे पर मुझे पहली बार धोनी भाई के साथ और उनकी कप्तानी में खेलने का मौका मिला था. धोनी भाई की सबसे खास बात यह हैं, कि वो विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ के दिमाग को बहुत जल्दी पढ़ लेते हैं और उसी के बाद फील्डिंग और और बाकी चीजों पर ध्यान देते हैं. उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं. हम बतौर कप्तान धोनी भाई को बहुत मिस करेंगे.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.