Kumar Dharmasena

AUS vs SL के बीच रविवार को खेले गये तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने कंगारूओं को 6 विकेट से शिकस्त देकर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। कोलम्बो में खेले गये इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना भी घटी जिसने सभी का काफी मनोरंजन कराया। दरअसल लाइव मैच के दौरान ही अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) फील्डिंग करते हुए दिखे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

अंपायरिंग छोड़ फील्डिंग करने लगे अंपायर

क्रिकेट चल रहा है या मजाक ? लाइव मैच में ही अंपायरिंग छोड़ फील्डिंग करने लगे Kumar Dharmasena 1

Advertisment
Advertisment

AUS vs SL के बीच खेले गये तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मैदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में एलेक्स कैरी ने लंकाई गेंदबाज की एक गेंद पर स्क्वायर लेग की तरफ एक जोरदार शॉट जड़ा और ये शॉट सीधा अंपायर की तरफ गया। गेंद को अपनी तरफ आते देख अंपायर Kumar Dharmasena कैचिंग पॉजिशन में नजर आये। Kumar Dharmasena के इस अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे कि उन्होंने कैच पकड़ने का मन बना लिया हो लेकिन उन्होंने कैच नहीं पकड़ा और गेंद को जाने दिया।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

क्रिकेट चल रहा है या मजाक ? लाइव मैच में ही अंपायरिंग छोड़ फील्डिंग करने लगे Kumar Dharmasena 2

Kumar Dharmasena का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं फैंस इनसे जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि अंपायर बनने से पहले Kumar Dharmasena श्रीलंका क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और ये श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट और 141 वनडे भी खेल चुके हैं।

https://twitter.com/sportsfan_cric/status/1538698840731430912?s=20&t=hpsinc1Eywy5_ESG4bbSnw

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका ने बनाई बढ़त

क्रिकेट चल रहा है या मजाक ? लाइव मैच में ही अंपायरिंग छोड़ फील्डिंग करने लगे Kumar Dharmasena 3

AUS vs SL के बीच रविवार को खेले गये तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 65 गेंदों में 3 चौके और 3छक्को की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं हेड के अलावा कप्तान एरॉन फिंच 65 और एलेक्स कैरी 49 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिये गये 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला ने 147 गेंदों में 137 रन और कुशल मेंडिस ने 85 गेंदों में 87 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत के तरफ धकेल दिया। जिसके बाद चरिथ असलंका ने श्रीलंका के लिए विनिंग शॉट लगाकर मैच जीतने के साथ साथ सीरीज में भी 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब रहे।