Kumar Kartikeya met parents for 9 years

अपने माता-पिता से मिले बगैर रहना, यह हर किसी के लिए संभव नहीं है। जो लोग फ़ौज में नौकरी करते हैं या दूसरे शहर जाकर कोई कामकाज करते हैं तो वो भी कभी ना कभी अपने घर माता पिता से मिलने जरूर जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई कभी 9 साल साल तक अपने घर नहीं गया है और अपने माता पिता से नहीं मिल पाया है। जी हाँ, ऐसा हुआ है। 9 साल… 2 महीने.. और 3 दिन… मध्य प्रदेश के क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) इतने लंबे वक्त से अपने माता-पिता से नहीं मिले हैं। इस बात का खुलासा खुद कार्तिकेय ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

इंटरव्यू के दौरान कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों वो इतने लम्बे समय तक अपने घर वापस नहीं गए हैं। उनका कहना है कि ये उनका क्रिकेट के प्रति कमिटमेंट है। उन्होंने क्रिकेट में नाम कमाकर लौटने के वादे के साथ ही घर छोड़ा था। हालांकि, आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने यह कहा था कि इस लीग के खत्म होने के बाद वो अपने घर वापस जाएंगे लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के खत्म हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन कार्तिकेय अपने घर वापस नहीं गए हैं।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से अपने घर नहीं गए Kumar Kartikeya

Kumar Kartikeya met parents for 9 years

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) ने कहा,

”मुझे अपने माता-पिता से मिले 9 साल 2 महीने और 3 दिन बीत चुके हैं। अभी इसमें और समय लगेगा, ऐसा मुझे लगता है। मैं उनसे तभी मिलूंगा जब मेरे पास घर पर रूकने के लिये 20 से 25 दिन होंगे। मैंने घर छोड़ा था क्योंकि मैं थोड़ा जिद्दी था। मैंने अपने माता-पिता से कहा था कि मैं तभी घर लौटूंगा जब मैं क्रिकेट में नाम कमा लूंगा। ”

रात में मजदूरी भी करते थे Kumar Kartikeya

Kumar Kartikeya

अपने इंटरव्यू में कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) ने यह भी बताया कि वो जब दिल्ली में थे तो रात में मजदूरी भी करते थे और 10 रुपये बचाने के लिए बस की जगह पैदल ही मीलों तक का सफर तय करते थे।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा,

”जब मैं दिल्ली में था तब मैंने अपनी आजीविका के लिए एक टायर फैक्ट्री में काम किया था। वे बहुत कठिन दिन थे, लेकिन मुझे इन सबका कोई मलाल नहीं है। ”

मध्यप्रदेश को जिताने में निभाई अहम भूमिका

 Kumar Kartikeya

अभी हाल ही खेले गए रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश को जिताने में कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) ने अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन में वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों में 21 की बॉलिंग औसत से 32 विकेट चटकाए। बता दें कि कार्तिकेय का नाम उस समय चर्चा में आया जब उन्हें आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला। मुंबई ने उन्हें नीलामी के जरिये नहीं ख़रीदा था। मोहममद अर्शद खान चोटिल होने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था जहाँ उन्हें 4 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे।