इस एशियाई टीम को विश्वकप 2019 का प्रबल दावेदार मानते हैं कुमार संगकारा 1

भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर एशिया कप पर कब्जा जमाया था। यह सातवां मौका था जब भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार फॉर्म दिखाया और नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना ही टूनामेंट को जीत लिया। भारत की जीत और 2019 विश्वकप को लेकर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपनी प्रतिकिया दी है।

भारत की कॉम्बिनेशन बेहतरीन

इस एशियाई टीम को विश्वकप 2019 का प्रबल दावेदार मानते हैं कुमार संगकारा 2

Advertisment
Advertisment

वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर कर बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुमार संगकारा ने 2019 विश्वकप के लिए भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन को बेहतरीन बताया है। इसके साथ ही उन्होंने टीम को ज्यादा बदलाव न करने की सलाह दी है। क्रिकइन्फो के मुताबिक संगकारा ने कहा

“भारत के पास स्थिर टीम है। मुझे नहीं लगता 2019 विश्वकप तक उन्हें ज्यादा परिवर्तन की जरूरत है। उनके पास धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी है। विराट, रोहित और धवन लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं। टीम को सिर्फ नंबर 4 पर अच्छे बल्लेबाज की जरूरत है।”

हार्दिक पांड्या को बताया महत्वपूर्ण

इस एशियाई टीम को विश्वकप 2019 का प्रबल दावेदार मानते हैं कुमार संगकारा 3

भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर है। हार्दिक ने टेस्ट मैचों में भले ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन वनडे और टी-20 मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। संगकारा ने उन्हें भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया। उनके अनुसार

“हार्दिक ऑलराउंडर के रूप में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है। बस टीम को ज्यादा परिवर्तन की जरूरत नहीं है। इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास नीचे गिरता है।”

पाकिस्तान और श्रीलंका को मेहनत की जरूरत

इस एशियाई टीम को विश्वकप 2019 का प्रबल दावेदार मानते हैं कुमार संगकारा 4

Advertisment
Advertisment

महान कुमार संगकारा के अनुसार 1992 विश्वकप विजेता पाकिस्तान और 1996 के विजेता श्रीलंका को काफी मेहनत की जरूरत है। एशिया कप में श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हारकर ग्रुप मुकाबलों से ही बाहर हो गई थी।

पाकिस्तान की टीम भले ही सुपर 4 में पहुंची थी लेकिन वहां अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में मैच जीता। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।