कुमार संगकारा ने पाकिस्तान को लेकर की भविष्यवाणी टूर्नामेंट में इस स्थान पर रहेगी टीम 1

आईसीसी विश्व कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल में खेला जायेगा। 46 दिन खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के जानकार अपनी पसंदीदा टीम चुन रहे हैं।

खराब फॉर्म में पाकिस्तान

कुमार संगकारा ने पाकिस्तान को लेकर की भविष्यवाणी टूर्नामेंट में इस स्थान पर रहेगी टीम 2

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम लगातार वनडे मुकाबले हार रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में खेली गयी सीरीज में उसे 5 मैचों में लगातार हार मिली। इसके बाद इंग्लैंड में भी यह सिलसिला जारी रहा।

इंग्लैंड में खेली गयी 5 मैचों वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इसके बाद खेले सभी 4 मैचों में इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। उससे पहले पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका में भी वनडे सीरीज में हार मिली थी।

संगकारा ने दिया बयान

कुमार संगकारा ने पाकिस्तान को लेकर की भविष्यवाणी टूर्नामेंट में इस स्थान पर रहेगी टीम 3

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने विश्व कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर बात की है। उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम में हमेशा निरंतरता की कमी रही है लेकिन वह प्लेऑफ में पहुँचती है तो किसी भी टीम को मात दे सकती है। पाकपैशन के अनुसार सांग ने कहा

Advertisment
Advertisment

“पाकिस्तान में हमेशा निरंतरता की कमी रही है कि लेकिन अगर वे प्लेऑफ में पहुंच जाते हैं, तो वे दुनिया में किसी भी टीम को हरा सकते हैं।”

चैंपियंस ट्रॉफी में चौंकाया था

विश्व कप

पाकिस्तान ने इंग्लैंड में ही खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सभी को चौंकाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। उसे पहले मैच में हार मिली थी लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

सेमीफाइनल में टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी वहीं फाइनल में भारतीय टीम को हराया। इसके बाद से पाकिस्तान ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन विश्व कप में किसी टीम को उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए।