कुंबले ने बांग्लादेश क्रिकेट की स्पिन गेंदबाज़ी के कोच के लिए दिया सुनील जोशी का नाम 1

भारतीय टीम के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज़ सुनील जोशी जल्द ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ सकते है. बांग्लादेश की टीम अभी हैदराबाद में भारत के खिलाफ़ टेस्ट मैच खेल रही है, जहाँ भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सलाह देते हुए कहा, कि बांग्लादेश टीम के युवा स्पिनर मेहंदी हसन और तैजुल इस्लाम बहुत अच्छे गेंदबाज़ है, लेकिन उन्हें एक अच्छे कोच की सलाह की जरुरत है, इसलिए मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से सुनील जोशी को स्पिन गेंदबाज़ी के कोच के तौर पर बांग्लादेश टीम के साथ जोड़ने के लिए कहना चाहता हूँ. भारत बनाम बांग्लादेश : दूसरे दिन के खेल के मुख्य आकर्षण

सुनील जोशी अभी फ़िलहाल हैदराबाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन और सचिव अकरम खान के साथ इस फैसले को लेकर विचार विमर्श कर रहे है और अभी तक इस पर कोई भी आखिरी फैसला नहीं आया है. अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला भी नहीं बताया है, कि अगर वह सुनील जोशी को बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे, तो वह कम अवधि तक होंगे या फिर लम्बी अवधि तक रहेंगे.

Advertisment
Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खुद अनिल कुंबले से हैदराबाद में उनके स्पिन गेंदबाजों के लिए अच्छा सुझाव माँगा था, जिसके बाद अनिल कुंबले ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सुनील जोशी का नाम दिया था. सुनील जोशी अभी घरेलू मैचों में आसाम की टीम के साथ जुड़े हुए है.

अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारतीय पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी को बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों के लिए कोच के तौर पर चुनता है, तो सुनील जोशी को बांग्लादेश की टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर जाना होगा, जहाँ स्पिन गेंदबाजों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरुरी होगा. बांग्लादेश ने लिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे ख़राब रिव्यू, देखे विडियो

श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश टीम को साउथ अफ्रीका में जाना है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के लिए अभी बाते चल रही है.