भारतीय टीम में खेलने को लेकर आईपीएल में धमाल मचाने वाले कृणाल पंड्या ने दिया बड़ा बयान 1

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 10 के संस्करण में अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता, तो उसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तो वो शायद कृणाल पंड्या ही थे. उन्होंने लीग के अंतिम चरण में दो महत्वपूर्ण पारी खेली जिसकी बदोलत मुंबई इंडियन ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में, 30 गेंदों में 45 रन की पारी खेली थी. यो आईपीएल के फाइनल में भी मैच जिताऊ 38 गेंदों में 47 रन की पारी खेली थी. जिसकी बदोलत मुंबई आईपीएल फाइनल में मुंबई को 130 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही थी.

कृणाल पंड्या को इस आईपीएल फाइनल मैच में लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाजा गया था और अब वह इस आईपीएल फाइनल के बाद इतने आत्मविश्वास से भरे है कि उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कह डाला है कि वह भारतीय की राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुके है.भारत को दोबारा चैम्पियन्स ट्राफी दिलाने के लिए कुछ ऐसा कर रहे है धोनी और कोहली कि 4 जून को पाकिस्तान का हारना तय

Advertisment
Advertisment

ये कहा भारतीय टीम में खेलने को लेकर कुणाल पंड्या ने 

कृणाल पंड्या ने कहा “मुझे लगता है कि अब मैं पूरी तरीके से भारतीय टीम में खेलने को लेकर तैयार हो चूका हूँ बस अब मुझे टीम में खेलने के लिए एक मौके की तलाश है औरअब मुझे उम्मीद है कि ये मौका मुझे जल्द ही मिल जायेगा. जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना 100 प्रतिशत भारतीय टीम को दूंगा बस अब मैं बेसब्री से मौके की तलाश कर रहा हूँ.”

सचिन से की सिख को लेकर कहा  

“सचिन सर ने मुझसे कहा था कि जीवन में कभी ‘हार नहीं मानना’ और उनके द्वारा ही बोले गए इन शब्दों को ही मैंने अपने जीवन में अपना लिया है. उनसे मुझे मुंबई इंडियन की टीम से बहुत कुछ सिखने को मिला उनका दृष्टिकोण भी बहुत सकारात्मक है. उन जैसे महान खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना ही मेरे लिए बहुत गर्व की बात है.”

Advertisment
Advertisment

कुछ दिनों पहले अपने भाई से लड़ाई की वजह से आए थे सुर्खियों में 

https://twitter.com/krunalpandya24/status/863635347686572032?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D83355%26action%3Dedit

आईपीएल मैचों के दौरान दोनों भाई हार्दिक पंड्या और कृणाल पंड्या में ट्विटर पर लड़ाई देखने को मिली थी लड़ाई के कारणों का तो खुलासा नहीं हो पाया मगर दोनों के ट्विट से साफ लग रहा था की दोनों के बीच कुछ गलत है. पहले हार्दिक पंड्या ने ट्विट करते हुए लिखा था “मेरे भाई कभी कभी जो आपके सबसे ज्यादा नजदीक होते है वो आपको सबसे ज्यादा निराश करते है तो इसलिए कुल रहना भाई” हार्दिक पंड्या के ट्विट के बाद कुणाल पंड्या ने ट्विट किया और लिखा “ऐसा होना ही नहीं चहिए था मैं आपका बड़ा भाई हूँ मगर अब मैं नहीं चाहता हूँ कि इसको कोई बड़ा विवाद बनाया जाए “विराट कोहली के इस पसंदीदा खिलाड़ी ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूँ

ऐसा रहा था इस आईपीएल में प्रदर्शन 

कृणाल पंड्या ने इस आईपीएल में मुंबई के लिए 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में 34.71 की औसत से 243 रन बनाए हैं. वही उन्होंने 6.82 की शानदार इकॉनमी से 10 विकेट भी लिए.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul