भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले पहले मैच से पहले आई बुरी खबर, टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल तो एक के बाद एक कई टीमों को अपने देश में धूल चटायी। जिसमें साल के खत्म होने तक तो भारत ने कई टीमों को अपने घर में बुरी तरह से मात दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ साल के आखिर में सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ इस साल की शुरुआत करने जा रही है।

श्रीलंका टीम का भारत दौरा

श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयी हुई है जिसका पहला मैच रविवार 5 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच गुवाहाटी में होने वाले पहले टी20 मैच को लेकर फैंस अब इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले पहले मैच से पहले आई बुरी खबर, टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा 2

श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान में करारी मात खाने के बाद भारत के दौरे पर आयी है जहां वो तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की जैसी मजबूत टीम को टक्कर देने की पूरी कोशिश करगी।

कुशल मेंडिस को पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह

भारत के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने 25 साल के युवा बल्लेबाज कुशल मेंडिस को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना जाएगा। कुशल परेरा को लेकर माना जा रहा है कि “उन्हें अभी कुछ सीखने की जरूरत है। ऐसे में पहले टी20 मैच में तो उन्हें नहीं शामिल किया जाएगा ये तो तय है।”

भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले पहले मैच से पहले आई बुरी खबर, टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा 3

Advertisment
Advertisment

सूत्रों के हवाले से मेंडिस को लेकर कहा गया कि “मेंडिस को आउट ऑफ फॉर्म में शामिल करने का काम हेड कोच(मिकी आर्थर) के आग्रह पर नहीं किया गया था। लेकिन सभी चयनकर्ताओं और कप्तान ने इसकी चर्चा की। वो(कुशल मेंडिस) पहला मैच नहीं खेल सकते हैं लेकिन उन्हें टीम में शामिल किया गया है। ताकि वो आत्मविश्वास हासिल कर सके। हमारे कोचिंग स्टाफ ने उन्हें इस दौरे के दौरान प्रेरित किया होगा। “

उपकप्तान का फैसला परिस्थितियों के हिसाब से होगा

वह (मेंडिस) पहला मैच नहीं खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें टीम में शामिल किया गया है ताकि वह आत्मविश्वास हासिल कर सकें।” हमारे कोचिंग स्टाफ ने उन्हें इस दौरे के दौरान प्रेरित किया होगा।”

भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले पहले मैच से पहले आई बुरी खबर, टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा 4

श्रीलंका के लिए इस दौरे परउप-कप्तान का नाम नहीं दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो दौरे पर ही दिया जा सकता है। इसको लेकर सूत्रों से कहा गया कि “अगर स्थिति उत्पन्न होती है तो खिलाड़ी के रूप के आधार पर उप कप्तान का नाम होगा। टीम मैनेजमेंट को उप कप्तान का नाम दिया जाएगा और ङर में चयनकर्ताओं की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।”