किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होने वाला है. जिसका इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं. आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी-अपनी टीमों को पहले से अधिक मजबूत बना लिया है.

अब अगर आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो आईपीएल 2020 के लिए फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट में भी काफी बदलाव किए हैं. अपकमिंग सीजन में पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले और बल्लेबाजी कोच के रुप में वसीम जाफ को नियुक्त किया गया है.

Advertisment
Advertisment

वहीं रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली के साथ ट्रेड करने के बाद स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को कप्तान घोषित कर दिया है. अब केएल की कप्तानी में टीम कुछ अलग नजर आ सकती है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 कारण बताते हैं जिनके चलते पंजाब की टीम आईपीएल 2020 का ख़िताब जीत सकती है.

      केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब नजर आएगी असाधारण

1- केएल राहुल का फॉर्म और बहूमुखी प्रतिभा

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मगर इन दिनों वह अपने करियर के शिखर पर हैं. पिछले कुछ वक्त से राहुल अपने प्रदर्शन से टीम के लिए रन बना रहे हैं साथ ही प्रशंसकों का दिल जीत रहे हैं.

राहुल को जब भी टीम में मौका मिला उन्होंने उसे भुनाया और आज वह टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉर्म में लौटे राहुल ने श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया.

Advertisment
Advertisment

स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल टीम की जरूरतों के अनुसार किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में राहुल ने अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी की और टीम के लिए रन बनाए. इतना ही नहीं पंत के अनुपलब्ध होने पर उन्होंने विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया.

इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि बतौर कप्तान केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म, बहुमुखी निर्णय और शॉट सिलेक्शन की काबीलियत से टीम का बेहतरीन नेतृत्व कर सकते हैं.