आईपीएल 2020 का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 20 अक्टूबर मंगलवार को खेला जाना है. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन रिकार्ड्स के बारे में बताएंगे, जो दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच के दौरान बना सकते हैं.
आइये डालते हैं एक नजर मैच में बनने वाले संभावित आंकड़ो पर :
1. किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 25 मैच खेले गये हैं. जिसमे से 14 मैच पंजाब की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स टीम ने जीते हुए हैं. इस मैच में पंजाब के पास दिल्ली के खिलाफ अपनी 15वीं जीत का मौका होगा. वहीं दिल्ली के पास अपनी 12वीं जीत का मौका होगा.
2. ऋषभ पंत इस मैच में अगर 88 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले 35वें खिलाड़ी बन जाएंगे. वह चोट के चलते पिछले 3 मैचों से नहीं खेल रहे थे, लेकिन इस मैच में वह खेल सकते हैं.
3. ऋषभ पंत अगर इस मैच में 1 छक्के लगाते हैं, तो वह भी आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे.
4. शिखर धवन अगर इस मैच में 62 रन बना लेंगे, तो वह आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे.
5. अगर केएल राहुल इस मैच में 1 छक्का लगा देते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे.
6. केएल राहुल अगर इस मैच में 75 रन का स्कोर बनाते हैं, तो वह आईपीएल 2020 में 600 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. केएल राहुल जिस तरह की फॉर्म में है, उसे देखते हुए वह 75 रन बना सकते हैं.
7. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा को अगर 8 विकेट मिल जाते हैं, तो वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन जाएंगे.
8. अगर इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल 45 रन बनाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह 50वें बल्लेबाज बनेंगे.