काइल जैमीसन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दौरान ऐसी खबर आई थी कि कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि उनके न्यूजीलैंड के साथी गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान ड्यूक बॉल से बोलिंग करें. खबर सुर्खियों में रहती है, क्योंकि इसके बाद WTC फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना था. सभी अंदाजा लगाते हैं कि विराट कोहली ( Virat Kohli) काइल जैमीसन की गेंदों को समझना चाहते थे, लेकिन अब WTC फाइनल खत्म होने के एक हफ्ते बाद खुद काइल जैमिसन ने बात का खुलासा किया है कि इसमें कितनी सच्चाई है.

काइल जैमीसन का विराट कोहली पर खुलासा

काइल जैमीसन

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ( WTC Final) से ठीक पहले आईपीएल के दौरान आरसीबी के ऑलराउंडर डैन क्रिस्टन  ने खुलासा किया था कि विराट कोहली ( Virat Kohli) बार-बार काइनल जैमिसन (Kyle Jamieson)को ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने को कह रहे हैं. अब काइल जैमिसन ने खुद इस पर बड़ा खुलासा किया है.

काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने एक इंटरव्यू में कहा-

”नहीं, वह इतना नहीं पूछ रहे थे। मुझे लगता है कि डैन एक अच्छी कहानी के लिए कुछ अतिरिक्त बयान जोड़ने की तरह था. हम आईपीएल की शुरुआत में इसके बारे में बात कर रहे थे। मेरे पास कुछ ड्यूक गेंदें थीं, उनके पास कुछ ड्यूक गेंदें भी थीं.”

काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने आगे कहा,

”विराट कोहली ( Virat Kohli) ने सिर्फ इतना कहा कि अगर हम कुछ प्रशिक्षण करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. यहीं बात खत्म हो गई थी। इसके बाद कोई बात नहीं हुई, लेकिन जाहिर तौर पर काफी मजेदार कहानी है जो सामने आई है.”

जैमिसन के बयान से काफी कुछ हुआ साफ

काइल जैमिसन

Advertisment
Advertisment

इस खबर से एक बात तो साफ हो गई कि विराट कोहली को फेवर मांगने जैसा कुछ भी नहीं था, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी उन्होंने काइल जैमिसन को WTC फाइनल की तैयारी करने की भी छूट दी. उल्लेखनीय है कि जैमीसन पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे और आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था.

बता दें कि काइल जैमिसन WTC फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे थे और उन्होंने कप्तान कोहली को दोनों पारियों में आउट किया था.उन्होंने दोनों पारियों को मिला कर कुल 7 विकेट झटके थे. उन्हीं की बदौलत ही न्यूजीलैंड खिताब मुकाबले में टीम इंडिया को हराने में सफल रही.

भारतीय फैन्स ने जैमिसन को दी थी गालियां

काइल जैमीसन

पहली पारी में विराट कोहली ( Virat Kohli) को आउट करने पर काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को भारतीय फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. सोशल मीडिया में उनके खिलाफ काफी अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया था. इन सबके बाद भी काइल जैमिसन का खेल प्रभावित नहीं हुआ.

दूसरी पारी में उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट करने उन्होंने टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर आ दिया. न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली अब फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. उनके खिलाफ खूब मीम्स बन रहे हैं.