अनुभवी तेज गेंदबाज काइल जार्विस के चोटिल होने से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए बढ़ी मुश्किलें 1

ज़िम्बाब्वे में टी-20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच आज पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया. आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद पाकिस्तान टीम ने ज़िम्बाब्वे को इस मैच में 74 रनों से हरा दिया. वहीं ज़िम्बाब्वे के लिए मुश्किलें और अधिक बढ़ गयीं हैं, क्योंकि  उसके अनुभवी तेज गेंदबाज काइल जार्विस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं.

मैच में टॉस जीत कर ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए. फखर ज़मान और आसिफ अली ने 61 और 41 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी  ज़िम्बाब्वे 108 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी.

Advertisment
Advertisment

फील्डिंग के दौरान जार्विस हुए चोटिल 

अनुभवी तेज गेंदबाज काइल जार्विस के चोटिल होने से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए बढ़ी मुश्किलें 2

पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाज काइल जार्विस चोटिल हो गए. 14वां ओवर कर रहे रेयान की गेंद पर फखर ज़मान ने लेग साइड की ओर एक जोरदार शॉट लगाया. इस दौरान बाउंड्री के पास खड़े काइल जार्विस ने कैच लेने के लिए डाईव लगायी. मगर वह उसे कैच में नही बदल सके और चोटिल हो गए.

कराया गया एक्स-रे 

Advertisment
Advertisment

जार्विस के अंगूठे में चोट लगी है. चोट लगने के तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां जार्विस के अंगूठे का एक्स-रे कराया गया है. हड्डी के टूटे होने की संभावना है.

अनुभवी तेज गेंदबाज काइल जार्विस के चोटिल होने से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए बढ़ी मुश्किलें 3

हालांकि काइल ने चोटिल होने से पहले 2 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने नौ रन देकर एक विकेट लिया. वहीं काइल की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान टीम ने पांच ओवर में 61 रन बनाए.

काइल जार्विस ज़िम्बाब्वे के एक शानदार खिलाड़ी हैं. वह ज़िम्बाब्वे  टीम के लिए अभी तक 11 टी-20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 7.67 की औसत से 12 विकेट लिए हैं. काइल ने टी-20 में ज़िम्बाब्वे की टीम से अपना डेब्यू मैच 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. यह मैच ज़िम्बाब्वे के हरारे मैदान पर खेला गया था. जबकि आज का मैच भी हरारे स्टेडियम में ही खेला गया.