जोस बटलर और बेन स्टोक्स के स्वदेश लौटने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने प्लेऑफ से पहले राजस्थान को दिया धोखा, लौटेगा स्वदेश 1

गुरुवार को हुए राजस्थान और कोलकाता के मैच में राजस्थान ने 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य को तो हासिल कर लिया, लेकिन इसके बाद भी उनको आईपीएल में झटकों के बाद झटके मिल रहे हैं. मैच समाप्त होने के बाद वाली प्रस्तुति के दौरान स्टीवन स्मिथ ने बताया कि वह रायल चैलेंजर्स बैंगलूरु के साथ होने वाले मैच में टीम के साथ रहेंगे, लेकिन इसके बाद वह विश्वकप की तैयारियों के मद्देनजर वह स्वेदश वापस चले जाएंगे, इसकी उन्होंने मैच के बाद पुष्टि की.

जोस बटलर और बेन स्टोक्स के स्वदेश लौटने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने प्लेऑफ से पहले राजस्थान को दिया धोखा, लौटेगा स्वदेश 2

Advertisment
Advertisment

राजस्थान राय़ल्स जो कि बल्लेबाजी के लिए शुरुआती दौर से ही जूझ रही है, उसके लिए आगे के मैचों में और मुश्किलें आने वाली है. बता दें कि स्मिथ को हाल ही में राजस्थान टीम कै कप्तान चुना गया है. इसके पहले अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे थे. 8 मैचों में 6 हार के बाद फ्रेचाइंजी ने अजिंक्य को कप्तान पद से हटा दिया था, उनके स्थान स्मिथ की नियुक्ति की गई थी , स्मिथ ने टीम की कप्तानी करते हुए 3 मैचों में से 2 मैचों में जीत दिलाई है.

जोस बटलर के बाद एक और बड़ा झटकाः

जोस बटलर और बेन स्टोक्स के स्वदेश लौटने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने प्लेऑफ से पहले राजस्थान को दिया धोखा, लौटेगा स्वदेश 3

गुरुवार रात हुए कोलकाता के खिलाफ मैच में एक समय तो ऐसा लग रहा था कि कोलकाता इस मुकाबले को आराम से जीत लेगी, लेकिन युवा रियान पराग और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी ने मैच के रुख को राजस्थान की तरफ बदल दिया.

176 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 4 गेंद शेष रहते ही पा लिया. 11 मैचों में 4 जीत के साथ अभी राजस्थान प्लेआफ की होड़ में बनी हुई है लेकिन स्मिथ की टीम से जाना वाकई में टीम के लिए नुकसानदायक साबित होगा, इसके पहले जोस बटलर स्वदेश वापस जा चुके है. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स भी टीम का साथ छोड़कर स्वदेश वापस लौट चुके हैं, कोलकाता के खिलाफ उनका आखिरी मैच था.

Advertisment
Advertisment

जोफ्रा आर्चर और बेन ने भी स्वदेश की वापसीः

Rajasthan removed Rahane from captaincy, Smith commands

मैच के बाद होने वाली प्रस्तुति के दौरान स्मिथ ने कहा कि

“मैं यहां 13 मैचों के लिए हूं, इसके बाद विश्वकप की तैयारियों के चलते स्वदेश लौट जाउंगा. लेकिन जब तक हूं टीम के लिए जो कर सकता हूं, करने का प्रयास करुंगा”.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.