श्रीलंका के बल्लेबाज़ो को हर परिस्थिति में खेलने के लिए तैयार होना होगा : सनथ जयसूर्या 1

श्रीलंका टीम के लिए साउथ अफ्रीका दौरा अभी तक काफी ख़राब साबित हुआ है, जिसका जिम्मा श्रीलंका टीम के चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को दिया है. श्रीलंका टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर आकर पहले 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमे उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद हुयी टी20 सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से जीता, लेकिन अभी चल रही 5 मैचों की वन डे सीरीज में भी श्रीलंका 4-0 से पीछे है और व्हाटवाश होने से भी डर रही है. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जाने वाली आगामी टी-ट्वेंटी सीरीज से श्रीलंका को लगा बड़ा झटका

श्रीलंका के बल्लेबाजों की बात करे तो, 3 टेस्ट मैच, 3 टी20 और 4 वन डे मैच खेलने के बाद श्रीलंका टीम की तरफ़ से पहला शतक पिछले मैच में आया था, जो श्रीलंका के कप्तान उपल थरंगा ने 368 के रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाया था.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के बल्लेबाजों के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर श्रीलंका टीम के मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने कहा, “खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में खेलना चाहिए, सिर्फ अपने घरेलू मैदानों पर अच्छा खेलने से फायदा नहीं होगा. श्रीलंका टीम अपने घर पर मैच खेलती है तो जीतती है, जैसा ऑस्ट्रेलिया के साथ हुयी सीरीज में देखा गया, लेकिन जैसे ही श्रीलंका टीम के खिलाड़ी बाहर खेलने जाते है तो उन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत होती है, जो साउथ अफ्रीका दौरे पर साफ़ नज़र आ रहा है.”   

जयसूर्या ने आगे कहा, “कोई भी खिलाड़ी ये बहाना नहीं लगा सकता, कि घरेलू मैदानों पर उस तरह का अभ्यास नहीं हो पाता, जो विदेश के मैदानों के लिए चाहिए, क्योंकि श्रीलंका के लिए ऐसे पिच हमेशा रहे है और उसके बावज़ूद भी श्रीलंका की टीम में बहुत अच्छे अच्छे खिलाड़ी आये है.” न्यूज़ीलैण्ड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान

जयसूर्या ने आगे अंडर-19 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे पास अंडर-19 टीम में अच्छे अच्छे खिलाड़ी है, हमें वहाँ से टीम के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ी लाने होंगे. पिछली बार अंडर-19 टीम से आये, कुशल मेंडिस ने इंग्लैंड में जाकर अच्छा प्रदर्शन किया था.”