रविवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बिच खेले गये मैच में खतरनाक गेंदबाजी करने के बाद माफ़ी न मांगने की वजह से श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल पर आईसीसी द्वारा उनकी मैच फ़ीस का 30% जुर्माना लगाया गया है.

वेस्टपैक स्टेडियम में श्रीलंका और इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे मैच के पहली पारी में जब इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रहा था, उस समय अंतिम ओवर में लकमल ने 2 विमर गेंद डाले, लेकिन इसके लिये उन्होंने किसी से कोई माफ़ी नहीं मांगी, और गेंदबाजी के लिये चले गये, लेकिन उनके इस तरह के व्यवहार से नाराज होकर फिल्ड अम्पायर राड टकर ने अकमल को गेंदबाजी करने से रोक दिया, जिसके बाद बाकी बची दोनों गेंदे आलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान को डालनी पड़ी.

Advertisment
Advertisment

मैच खत्म होने पर आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मैच रेफरी ने कहा-

“मैंने अपना निर्णय इस आधार पर लिया कि लकमल की गेंदबाजी खतरनाक और अनुचित थी, लकमल ने गेंदबाजी की अपनी आक्रामकता में कोई कमी नहीं लाई और न ही उन्होंने इसके लिए कोई माफी ही मांगी.”