क्रिकेट में आपको मैदान के बाहर भी इन चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है : लक्ष्मी नारायण 1

क्रिकेट के खेल में तकनीक का प्रयोग बढ़ रहा है, उससे यह खेल और भी अधिक रोमांचक होता जा रहा है, आज के समय में मैदान के अंदर रणनीती कम बनती है, बल्कि मैदान के बाहर अधिक कोई भी टीम अब अपनी विरोधी टीम के खिलाड़ियों कि कमजोरियों का पता लगाने और उन्हें इस जगह गेंद डालने पर वे आउट होंगे इसके लिए हर टीम में अब एक वीडियो विश्लेषणात्मक होता है एवं इसके अलावा अब एक परफोर्मेंस विश्लेषणात्मक भी होता है जो कि प्रत्येक खिलाड़ी का एक विस्तृत डेटा रखता है.आईपीएल से ठीक पहले सुरेश रैना ने छोड़ी टीम की कप्तानी

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से जुड़े इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मैने इसमें शुरूआती अवधियों मे कई तरह के सॉफ्टवेयरों को बहुत अधिक एडवांस होते हुए देखा है, और अब के समय में इन सॉफ्टवेयरों कि सहायता से डेटा कों एक जगह पर रखना काफी आसान हो गया है, लक्ष्मी से जब ये पूछा गया कि वे इस क्षेत्र में कैसे आ गया तो उन्होंने बताया कि मै गणित का बहुत अच्छा छात्र था, और मैं तमिलनाडु में लीग क्रिकेट खेलने में इसका इस्तेमाल करता था, इसके बाद मै क्रिकेट में योगदान करना चाहता था, इसलिए मैने इस नौकरी कों चुना.तेज़ गेंदबाजों के दम पर आईपीएल 10 जीतने उतरेगी गुजरात लायंस

Advertisment
Advertisment

इसके बाद मैने तमिलनाडु की राज्य टीम और भारत की अंडर 19 टीम के साथ काम किया फिर मै आईपीएल में भी टीमो के साथ काम किया आईपीएल नीलामी के दौरान में हर खिलाड़ी के आकंड़ो पर पर विचार करते हुए मै अपनी टीम में उन्हें खरीदने कि कोशिश करता हूँ, मै कोन सा खिलाड़ी किस पोजिसन के लिए फिट है इन सभी बातों पर विचार करने के बाद मै उनकी सहायता करता हूँ.

लक्ष्मी ने कहा, कि “उन्होंने अपने करियर में अब तक काफी सारे बड़े खिलाड़ियों के साथ काम किया है, और उन सबके साथ उन्हें काम करने में बहुत मजा आया मेरे लिए ये बहुत कठिन है, मेरे प्रत्येक खिलाड़ी से अच्छे सम्बन्ध है और मै प्रत्येक का सम्मान करता हूँ.”आईपीएल से ठीक पहले लगा पुणे सुपरजायंट्स को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर