पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी ने कहा इस भारतीय खिलाड़ी के बिना विराट का विश्वकप जीतना मुश्किल 1

भारतीय टीम विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का फॉर्म में लौटना टीम के लिए अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने तीन अर्धशतक बनाकर मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता था। विश्व कप और आईपीएल में धोनी के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने बात की है।

महेंद्र सिंह धोनी क्यों जरूरी?

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी ने कहा इस भारतीय खिलाड़ी के बिना विराट का विश्वकप जीतना मुश्किल 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। उनके बल्ले से पहले जैसे रन नहीं निकलते, लेकिन इसके बाबजूद वह टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसपर बयान देते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने इंडिया टुडे से कहा

“एमएस धोनी के अनुभव पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। परिपक्वता के साथ स्थितियों को संभालने की बात आती है तो उससे बेहतर कोई नहीं है। वह युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक की तरह है। मध्यक्रम के बल्लेबाजों को उसके अनुभव की जरूरत है।”

भारत का टॉप ऑर्डर बेहतरीन

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी ने कहा इस भारतीय खिलाड़ी के बिना विराट का विश्वकप जीतना मुश्किल 3

भारत के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली जैसा बल्लेबाज है। मध्यक्रम में धोनी के अलावा कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है।

बालाजी ने आगे कहा

Advertisment
Advertisment

“विराट, रोहित और धवन शीर्ष क्रम में अनुभव में लाते हैं। मध्य-क्रम का क्या? एमएस धोनी इस टीम में एक बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। धोनी एक ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा हर खेल को गंभीरता से लेते हैं और वह इसे अपना सब कुछ देते हैं।”

धोनी दे सकते हैं सरप्राइज

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी ने कहा इस भारतीय खिलाड़ी के बिना विराट का विश्वकप जीतना मुश्किल 4

महेंद्र सिंह धोनी भले ही फॉर्म से पहले ही तरह खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे, लेकिन लक्ष्मीपति बालाजी को लगता है कि वह विश्व कप में सभी को सरप्राइज कर सकते हैं।

उन्होंने कहा

“पिछले साल उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी की। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह अभूतपूर्व था। लेकिन आप एमएस को कभी नहीं जानते। वह हमेशा सरप्राइज करते हैं और वह विश्व कप में भी ऐसा कर सकते हैं।”

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।