अफगानिस्तान के कोच का पद का छोड़ने के बाद , लालचंद राजपूत ने दिया बड़ा बयान, बताया कोच पद छोड़ने का कारण 1

हाल मे ही खबर आई थी कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने  मौजूदा कोच लालचंद राजपूत के साथ अनुबंध को न बढ़ाने का निर्णय किया है. ऐसे में अफगान के कोच पद छोड़ने के बाद लालचंद राजपूत ने मीडिया से बात और बताया कि क्यों उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट का साथ छोड़ा है.

आप को बता दे लालचंद राजपूत के निर्देशन में टीम का प्रदर्शन में लगतार सुधार आ रहा था. हाल में अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का भी दर्जा भी मिल गया हैं, जबकि उन्ही के निर्देशन में टीम ने वेस्ट इंडीज को वेस्ट इंडीज में हराया था. 

Advertisment
Advertisment

मुझे जान को खतरे में नही डालना है 

अफगानिस्तान के कोच का पद का छोड़ने के बाद , लालचंद राजपूत ने दिया बड़ा बयान, बताया कोच पद छोड़ने का कारण 2

राजपूत ने विजडन इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “उन्होंने [एसीबी] मुझे काबुल आने के लिए कहा था। यह मैंने उनसे पहले भी बता दिया था, कि मैं इस क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा खतरों की वजह से वहां नही आ सकता हूँ। हमने बहुत अच्छा किया है. यहाँ तक की हम आज टेस्ट खेलने वाले देशों में भी शामिल हो गए है. उन्होंने बताया कि लोग बोर्ड वालों से सवाल कर रहें थे कि टीम का मुख्य कोच काबुल में क्यों नही हैं. उन्हें लगता है मुझे वहां होना चाहिए.”

अफगानिस्तान के कोच का पद का छोड़ने के बाद , लालचंद राजपूत ने दिया बड़ा बयान, बताया कोच पद छोड़ने का कारण 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि “वो चाहते थे, कि मैं काबुल आ कर वहां के लोगों के साथ मिल कर टीम को तैयार करूँ, लेकिन वहां के हालात देख कर मैंने मना कर दिया. उनके लिए अब यही अच्छा होगा कि वो कोई लोकल कोच को टीम के साथ जोडे. ये लोकल कोच ही टीम को तैयार करें. मैं इस काम के लिए अपनी जिंदगी को खतरे में नही डाल सकता हूँ.”

उन्होंने आगे कहा कि “यही कारण है मैं अफगानिस्तान के कोच का पद छोड़ दिया हैं.”

बोर्ड ने भी जारी किया था बयान 

अफगानिस्तान के कोच का पद का छोड़ने के बाद , लालचंद राजपूत ने दिया बड़ा बयान, बताया कोच पद छोड़ने का कारण 4

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने जारी बयान में कहा था कि बोर्ड  प्रमुख कोच लालचंद राजपूत के अनुबंध को आगे नही बढ़ाएगा. उनके कोच रहते हुए टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. आप को बात दे लालचंद राजपूत का करार इस साल अगस्त में खत्म हो गया था.