उस समय के कोच लालचंद राजपूत ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हरभजन को छोड़ धोनी ने कराया था जोगिन्दर शर्मा से टी-20 विश्वकप फाइनल का आखिरी ओवर 1

भारत ने 2007 ने धोनी की कप्तानी में पहली बार टी-20 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. फाइनल में मैच में भारत का सामना पाक से हुआ था. जहाँ भारत ने 5 रन से जीत हासिल की थी. इस दौरान भारत की तरफ से आखिरी ओवर जोगिन्दर शर्मा ने किया था.

क्रिकेट के फैन्स आज भी इस बात से अंजान है कि धोनी ने क्यों जोगिन्दर शर्मा को आखिरी ओवर दिया. वही हाल में ही दिए इंटरव्यू में लालचंद राजपूत ने इस बात का खुलासा किया. जहाँ उन्होंने बताया क्यों धोनी ने आखिरी ओवर जोगिन्दर शर्मा को दिया था.

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह का भी एक ओवर बचा था 

उस समय के कोच लालचंद राजपूत ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हरभजन को छोड़ धोनी ने कराया था जोगिन्दर शर्मा से टी-20 विश्वकप फाइनल का आखिरी ओवर 2

फाइनल ओवर में पाक को जीतने के लिए 12 रन चाहिए थे.इस दौरान पाक का सिर्फ एक विकेट ही बचा था. इस दौरान धोनी के पास आखिरी ओवर कराने के लिए दो विकल्प थे. एक तरफ उस समय भारत के सबसे अच्छे स्पिनर हरभजन सिंह थे. तो वही दूसरी तरफ युवा जोगिन्दर शर्मा थे. सभी को उम्मीद थी कि हरभजन सिंह फाइनल करेंगे,लेकिन सबको हैरान करते हुए धोनी ने जोगिन्दर शर्मा से आखिरी ओवर कराया था.

इस वजह से दिया आखिरी ओवर 

Advertisment
Advertisment

उस समय के कोच लालचंद राजपूत ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हरभजन को छोड़ धोनी ने कराया था जोगिन्दर शर्मा से टी-20 विश्वकप फाइनल का आखिरी ओवर 3

लालचंद राजपूत उस समय भारतीय टीम के मैनेजर थे.ऐसे में हाल में ही उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि धोनी ने किस वजह से जोगिन्दर शर्मा से आखिरी ओवर कराया था.

उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि धोनी ने पहले इस बात को लेकर बात की थी कि जोगिन्दर शर्मा आखिरी के ओवर में अच्छा कर सकते हैं. वो आखिरी ओवर में अच्छी योर्कर डाल सकते हैं.

उस समय के कोच लालचंद राजपूत ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हरभजन को छोड़ धोनी ने कराया था जोगिन्दर शर्मा से टी-20 विश्वकप फाइनल का आखिरी ओवर 4

वही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन सबसे ज्यादा वो हमेशा बेहद शांत दिखते हैं, जिस वजह से ये पता लगाना मुश्किल होता है कि वो दबाव में है या नही. जिस वजह से धोनी ने जोगिन्दर शर्मा से ओवर कराया था.