2007 टी-20 विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देना दुखद दिन 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली 180 रन की शर्मनाक हार से ही भारत पूरी तरीके से उबर नहीं पाया था कि कल 20 जून मंगलवार को एक दिन बाद ही भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफा देकर भारतीय क्रिकेट में एक और बड़ा भूचाल ला दिया है. कल मंगलवार को अचानक से शाम 7.30 बजे अनिल कुंबले ने बीसीसीआई को एक मेल के जरिये अपना कोच पद से इस्तीफा सौप दिया.कुंबले के कोच के पद से हटने के बाद ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने कोहली को ट्विटर पर लगाई फटकार

और तब से ही भारतीय क्रिकेट में एक और बड़ी उथल-पुथल हो गई है, और इसी उथल- पुथल के चलते पूर्व भारतीय क्रिकेटर कोच कुंबले को लेकर बयानबाजी कर रहे है, और ट्विट कर रहे है, और ऐसा ही एक ट्विट एएनआई ने पूर्व भारतीय मैनेजर लालचंद्र राजपूत के बयान का भी किया,

Advertisment
Advertisment

ये ट्विट किया एएनआई ने 

एएनआई न्यूज एजेंसी ने ट्विट करते हुए लिखा “भारतीय क्रिकेट के लिए दुःखी दिन उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे तक 2-हफ्तों के अनुबंध का ही विस्तार मिला था, जिसने उन्हें चोट पहुंचाई होगी: लालचंद राजपूत, पूर्व क्रिकेटर”

भारत को जीता चुके है टी20 विश्वकप

Advertisment
Advertisment
2007 टी-20 विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देना दुखद दिन 2
photo credit with google

लालचंद राजपूत मैनेजर पद में रहते हुए भारत को 2007 का टी-20 विश्व कप जीता चुके है, वो वर्तमान में अफगानिस्तान के मुख्य कोच है, और अफगानिस्तान लालचंद राजपूत के कोच रहते हुए विश्व क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी कर रही है, हाल ही में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर हराया था.

भारत के कोच पद के भी है दावेदार

2007 टी-20 विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देना दुखद दिन 3
photo credit with google

भारतीय टीम के नए कोच के लिए  लालचंद राजपूत भी रेस में बने हुए है उनके साथ साथ भारतीय टीम के कोच पद के लिए वीरेंद्र  सहवाग, डोडा गणेश, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी, क्रेग मैक्डरमॉट ने भी आवेदन किया है, और ये 6 लोग ही भारतीय क्रिकेट के कोच के सबसे बड़े दावेदार है.वेस्टइंडीज दौरे पर होगी रिकार्ड्स की बारिश, धोनी, अश्विन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रचेंगे इतिहास 

कुंबले रहते टीम ने किया शानदार प्रदर्शन 

अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच एक साल के लिए बनाया गया था. क्रिकेट सलाहकार कमेटी ने ही अनिल कुंबले को कोच बनाया था. भारत ने कुंबले के कोच रहते भारतीय टीम ने 17 में से 12 टेस्ट जीते, वही भारत के घरेलु सत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 टेस्ट जीते, दो ड्रॉ खेले और सिर्फ एक गंवाया.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul