शिवनारायन चंद्रपॉल और डेन विलास कोल्पेक डील के तहत लेंकशायर में हुए शामिल 1

27, जनवरी शुक्रवार को लेंकशायर के हेड कोच ग्लेन चैपल ने बताया, कि कोल्पेक डील के तहत 2017 के सीजन के लिए वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ शिवनारायन चंद्रपॉल और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर डेन विलास को लेंकशायर में शामिल कर लिया गया है. डेविड वीज़ ने छोड़ा साउथ अफ्रीका टीम का साथ, अब इस देश में खेलते नजर आयेंगे

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर डेन विलास कोल्पेक डील को स्वीकार करने के बाद इस सीजन के 7वें ऐसे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने इस बार कोल्पेक डील स्वीकार की है.

Advertisment
Advertisment

लेंकशायर की तरफ़ से देखा जाये, तो इस सीजन के लिए उन्हें नए खिलाड़ियों की जरुरत है, क्योंकि उनके क्लब से पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अलविरो पीटरसन को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया है और ऑल राउंडर टॉम स्मिथ ने भी क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और क्लब के सलामी बल्लेबाज़ हसीब हमीद भी अब इंग्लैंड टीम के लिए खेलते है.

लेंकशायर के हेड कोच ग्लेन चैपल ने कहा, “हम क्लब में 2 नए अंतराष्ट्रीय दिग्गजों के शामिल होने से बहुत खुश है. शिवनारायन और डेन विलास क्लब के लिए इस बार बहुत महत्वपूर्ण होंगे. शिवनारायन चंद्रपॉल का अंतराष्ट्रीय अनुभव क्लब के युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत मददगार होगा. शिवनारायन चंद्रपॉल का अनुभव मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह इंग्लैंड के युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.”  इतिहास के पन्नो से: जब अकेले युसूफ पठान ने छुड़ा दिए थे दक्षिण अफ्रीका के छक्कें, देखे विडियो

ग्लेन चैपल ने आगे डेन विलास को लेकर कहा, “डेन विलास को क्लब में शामिल करना इस सीजन में लेंकशायर के लिए बहुत ही उपयोगी होगा. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी और विकेटकीपर है और वह साउथ अफ्रीका के लिए भी बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर चुके है. उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी लेकशायर के लिए टी20 और वन डे मैचों में बहुत मददगार होगी.”

शिवनारायन चंद्रपॉल अपने अंतराष्ट्रीय करियर में वेस्ट इंडीज की तरफ से खेलते हुए टेस्ट मैचों में 30 और वन डे मैचों में 11 शतक लगा चुके है, जबकि डेन विलास ने अभी तक अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 1 भी शतक नहीं लगाया है.

Advertisment
Advertisment