स्मृति मंधाना के बाद इंग्लैंड में आया हरमप्रीत का तूफान, अपनी विस्फोटक पारी से दिलायी लंकाशायर को रोमांचक जीत 1

इंग्लैंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर का तूफान देखने को मिला। एक तरफ जहां इंग्लैंड में भारतीय टीम दो-दो हाथ करने को तैयार है इस बीच भारतीय महिला क्रिकेटरों का धमाल भी वहां पर जारी है। इंग्लैंड में खेली जा रही महिला टी-20 लीग कीया ओवल लीग में मंगलवार को हरमनप्रीत कौर ने अपनी तूफानी पारी के दम पर लंकाशायर थंडर को शानदार जीत दिलायी।

स्मृति मंधाना के बाद इंग्लैंड में आया हरमप्रीत का तूफान, अपनी विस्फोटक पारी से दिलायी लंकाशायर को रोमांचक जीत 2

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत कौर ने लंकाशायर को दिलायी रोमांचक जीत

क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड में घरेलु महिला टी-20 क्रिकेट लीग किया सुपर लीग खेली जा रही है। इस टी-20 लीग में भारत की महिला स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना भी शामिल हैं। दो दिन पहले ही भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का तूफान देखने को मिला था जिसके बाद मंगलवार को हरमनप्रीत ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर अपना दम दिखाया।

स्मृति मंधाना के बाद इंग्लैंड में आया हरमप्रीत का तूफान, अपनी विस्फोटक पारी से दिलायी लंकाशायर को रोमांचक जीत 3

सर्रे स्टार ने पहले खेलते हुए बनाए 148 रन

Advertisment
Advertisment

कीया ओवल टी-20 लीग में मंगलवार रात को सर्रे स्टार और लंकाशायर थंडर के बीच मैच खेला गया। इस 11वें मुकाबले में सर्रे स्टार को लंकाशायर थंडर की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इसके बाद सर्रे स्टार की टीम ने नटाली सीवर के 57 गेंदो पर 95 रनों की बेहतरीन पारी के बाद भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन ही बना सकी।

लंकाशायर ने 1 गेंद रहते जीता मैच

इसके जवाब में लंकाशायर थंडर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। लंकाशायर की सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन और ई जोंस ने बेहतरीन शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। जोंस तो 20 रन पर आउट हो गई लेकिन बोल्टन ने शानदार बल्लेबाजी की। बोल्टन के 61 गेंदो पर 87 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद अचानक लड़खड़ा गई।

स्मृति मंधाना के बाद इंग्लैंड में आया हरमप्रीत का तूफान, अपनी विस्फोटक पारी से दिलायी लंकाशायर को रोमांचक जीत 4
PC_GETTY IMAGES

हरमनप्रीत ने खेली 21 गेंदो पर 34 रनों की पारी

लेकिन आखिरी ओवरो में हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम लंकाशायर थंडर को एक गेंद शेष रहते रोमांचक जीत दिला दी। हरमनप्रीत कौर ने 21 गेंदो पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली। हरमन ने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया।

स्मृति मंधाना के बाद इंग्लैंड में आया हरमप्रीत का तूफान, अपनी विस्फोटक पारी से दिलायी लंकाशायर को रोमांचक जीत 5

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।