ऑस्ट्रेलियाई कोच ने ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम को बताया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम 1

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 481 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हार के बाद टीम के नये कोच जस्टिन लेंगर ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की टीम की तारीफ की.

ये इंग्लैंड का अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन था 

Advertisment
Advertisment

Australian coach Justin Langer believes more pain yet to come after 242 runs defeat

इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“यह इंग्लैंड का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह कोई मजाक नहीं है कि वे दुनिया में नंबर 1 हैं. मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है.मैं जोहान्सबर्ग में था जब ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका ने उसे चेज किया था.लेकिन वह सिर्फ बुरा स्वपन था। उम्मीद है कि हमारे युवा लोग इससे सीख सकते हैं। मुझे नही लगता है इससे ज्यादा कुछ भी बुरा हो सकता है.” 

ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ा है हार का सामना 

Advertisment
Advertisment

England thrashed Australia by 242 runs in the third ODI.

इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 481/6 रन ठोक डाले. पहले सलामी बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 159 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया को हैरत में डाल दिया. बाकी बची कसर तीसरे नंबर पर खेलने आए एलेक्‍स हेल्‍स ने 147 रन की पारी खेल पूरी कर दी.

बेयरस्‍टो ने 92 गेंदों पर 139 रन बनाए तो हेल्‍स ने इतनी ही गेंदों पर 147 रन ठोक दिए। कप्‍तान इयोन मॉर्गन ने भी 30 गेंदों पर 67 रन की अहम पारी खेली. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 239 रन पर ही ढेर हो गई. टीम की इस हार के बाद टीम के कप्तान टिम पेन ने इस अपने करियर का सब तक सबसे ख़राब दिन करार दिया था. ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अब कैसे वापसी करती है.