ब्रायन लारा ने कहा इंग्लैंड आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा रही है फेल, इसलिए ये टीम जीत सकती है विश्व कप 1

क्रिकेट का महाकुंभ विश्व कप आज से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहा है. जो 14 जुलाई को खत्म होगा. आज का मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा. क्रिकेट के दिग्गजों के अनुसार इस बार विश्व कप जीतने के दो टीमें प्रबल दावेदार हैं. जिनमें भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम का नाम शामिल है. अब ब्रायन लारा ने भी भारतीय टीम को प्रबल दावेदार बताया है.

इंग्लैंड की प्रबल दावेदारी पर ब्रायन लारा ने उठाया सवाल

ब्रायन लारा ने कहा इंग्लैंड आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा रही है फेल, इसलिए ये टीम जीत सकती है विश्व कप 2

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के दावेदारी पर कहा कि

Advertisment
Advertisment

” इंग्लैंड के साथ मेरी यही चिंता है. मुझे लगता है कि वे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले हैं, मुझे लगता है कि यह निश्चित है. लेकिन रिकॉर्ड बताते हैं कि सभी महत्वपूर्ण मैचों में वे हारे हैं. इंग्लैंड फाइनल में नहीं जीतता है. लेकिन वे एक बहुत अच्छी टीम हैं और वे विश्व कप में एक बड़ा सौदा करने जा रहे हैं.”

इंग्लैंड की टीम इस विश्व में बहुत मजबूत नजर आ रही है. इंग्लैंड की टीम के पास जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जॉनी बैरेस्टो जैसे खिलाड़ी हैं. जो एक बड़े मैच जीताने वाले खिलाड़ी हैं.

ब्रायन लारा ने भारतीय टीम को बताया प्रबल दावेदार

भारतीय टीम

ब्रायन लारा ने भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि

” मेरा मानना है कि भारत पूरे टूर्नामेंट में जाने की क्षमता के मामले में सबसे अच्छी टीम हो सकती है. उनकी गेंदबाजी में जो भिन्नता है, उनके पास जो बेहतरीन बल्लेबाजी है, वह मेरी पिक होगी, जिसे भारत फाइनल तक पहुंचाएगा. भारत की टीम बड़े मैच में अच्छा करना जानती है. जो उसे इस विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनाती है.”

विराट कोहली के नेतृत्व में विश्व खेल रही भारतीय टीम के पास भी हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर जैसे युवा खिलाड़ी तो वहीँ रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment

5 जून को शुरू होगा विश्व कप में भारतीय टीम का सफर

ब्रायन लारा

विश्व कप की शुरुआत भले ही आज हो रही हो पर भारतीय टीम का सफर 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होगा. भारतीय टीम इस विश्व कप में 16 जून को मेनचेस्टर में पकिस्तान की टीम से भिड़ेगी.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें