क्रिकेट
SOUTHAMPTON, ENGLAND - MAY 27: Lasith Malinga of Sri Lanka looks on during the ICC Cricket World Cup 2019 Warm Up match between Australia and Sri Lanka at Ageas Bowl on May 27, 2019 in Southampton, England. (Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

श्रीलंकाई दिग्गज और दुनियाभर में यॉर्कर किंग के नाम से मशहुर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने एकदिवसीय करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश के विरुद्ध पहले वनडे मैच के बाद वह 50-50 ओवर से हमेशा के लिए दूरी बना लेगे. बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाले पहला एकदिवसीय मैच लसिथ मलिंगा के वनडे करियर का अंतिम मुकाबला होगा.

आप सभी को बता दे, कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने गयी है और श्रृंखला का सबसे पहला वनडे शुक्रवार, 26 जुलाई को कोलोंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment

कप्तान ने किया खुलासा

लसिथ मलिंगा ने किया वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे अंतिम मैच 1

बीते दिन सोमवार, 22 जुलाई को श्रीलंका की टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने लसिथ मलिंगा के संन्यास की बात भी की. करुणारत्ने ने अपने बयान में यह कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मलिंगा का अंतिम एकदिवसीय मैच होगा. दिमुथ करुणारत्ने ने कहा,

”मलिंगा सीरीज का पहला मैच खेलने जा रहे है और उसके बाद वह इस प्रारूप से संन्यास लेगे. यह बात स्वयं उन्होंने मुझसे कही है. मुझे नहीं पता उनकी चयनकर्ताओं से क्या बात हुई है, मुझे बस इतना पता है कि पहला वनडे उनका अंतिम मैच होगा.”

शानदार रहा करियर

श्रीलंका

35 वर्षीय लसिथ मलिंगा का करियर वाकई में बेहद ही यादगार रहा. लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए साल 2007, 2011, 2015 और 2019 के विश्व कप भी खेले. साल 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था. मलिंगा वनडे के इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज भी है.

वह श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन (523)  और चमिंडा वास (399) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज है. लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए अभी तक कुल 225 वनडे मैच खेले है और इस दौरान 335 विकेट लेने में कामयाब रहे है.

Advertisment
Advertisment

मालिंथ मालिंगा

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.