श्रीलंका के सबसे तेज गेंदबाज और टी-20 कप्तान लासिथ मलिंगा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गये है, मलिंगा इससे पहले ही 2 वनडे मैचो से बाहर थे, चोटिल होने की वजह से मलिंगा को बाहर किया गया था, लेकिन आयोजको को विश्वास था, कि मलिंगा समय से पहले ही फिट हो जायेंगे और टी-20 खेलने के लिए पूरी तरह से फिट होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, और मलिंगा अब तक वापसी नहीं कर पाये है.

लसिथ मलिंगा के स्थान पर दिनेश चंडीमल को T20 सीरीज में श्रीलंका की टीम की कप्तानी करने के लिए चुना गया है। इससे पहले चंडीमल श्रीलंका के लिए 12 T20 और 2 वनडे में कप्तानी की अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। 

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका न्‍यूजीलैंड T20 सीरीज में दो T20 मैच 7 और 10 जनवरी को खेले जाएंगे। लसिथ मलिंगा को अक्टूबर नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के वक्त घुटने की गंभीर चोट से जूझना पड़ा था। जो अभी तक पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पाये है। माना जा रहा है कि लसिथ मलिंगा ICC T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे।