Lasith Malinga

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज Lasith Malinga आईपीएल के पहले सीजन से ही इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं। अपने पूरे आईपीएल सीजन के दौरान वे केवल एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखे, वह है 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस। लेकिन आईपीएल 2022 में उन्होंने अपना रूख मोड़ लिया और राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गये, जो कि मुंबई इंडियंस को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है।

मलिंगा से नाराज हुई मुंबई इंडियंस

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े Lasith Malinga, तो खफा हो गई मुंबई इंडियंस 1

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज Lasith Malinga आईपीएल के सभी सीजन में केवल मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते आये हैं। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में ऐसा नहीं हुआ, इस बार Lasith Malinga को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ लिया है, जो कि मुंबई इंडियंस को बिलकुल भी रास नहीं आया। दरअसल बता दे कि Lasith Malinga आईपीएल के इस 15वें सीजन में राजस्थान के बॉलिंग कोच के रूप में टीम से जुड़े हैं। इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी एक खबर के अनुसार Lasith Malinga के इस फैसले ने मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट को न केवल चौकाया है, बल्कि नाराज भी किया है। वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बताया है कि मुंबई इंडियंस के कोच और श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने Lasith Malinga के राजस्थान के साथ जुड़ने से बेहद खुश है।

संगकारा ने दिया जवाब

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े Lasith Malinga, तो खफा हो गई मुंबई इंडियंस 2

Lasith Malinga के राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस उनके इस फैसले से बेहद नाराज हुई है। जिस पर श्रीलंकाई पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने जवाब देते हुए कहा-

“मुझे ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने मलिंगा के राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने से खुश है। यह जरूर है कि मुंबई की टीम मलिंगा को कोचिंग स्टाफ के तौर पर शामिल करने के लिए काफी इच्छुक थी लेकिन कोचिंग यूनिट पूरी तरह से भरी हुई थी। हम बेहद खुशकिस्मत है कि मलिंगा इस बार राजस्थान से जुड़े हैं।” 

Advertisment
Advertisment

Lasith Malinga ने आईपीएल में काफी मैच खेले हैं, ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इन्हें आईपीएल का काफी ज्यादा तजुर्बा है। इन्होंने आईपीएल में कुल 122 मुकाबले खेलते हुए 170 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। इनका आईपीएल का ये अनुभव राजस्थान रॉयल्स के लिए मददगार साबित होता है या नहीं ये तो टूर्नामेंट में ही पता चलेगा।