बड़ी खबर : चयनकर्ताओं ने 20 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज से इस स्टार खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता 1

भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच वनडे सीरीज के बाद 20 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी. जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी टीम का चयन कर लिया है.

हालाँकि, अभी श्रीलंकाई टीम ने अधिकारिक तौर पर अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसी बीच उनकी टी20 टीम को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है.

Advertisment
Advertisment

मलिंगा को टी20 टीम में भी नहीं मिलेगी जगह 

malinga

अगर क्रिकबज के एक ट्विट की माने, तो श्रीलंकाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अब टी20 टीम में भी जगह नहीं मिलेगी. वह पहले से ही वनडे टीम से बाहर है और अब श्रीलंकाई टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 सीरीज से भी बाहर रखने का फैसला किया है.

यहाँ देखे क्रिकबज का ट्विट 

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/cricbuzz/status/941646563301928960

आज शुक्रवार 15 दिसंबर को शाम 6 बजे क्रिकबज ने ट्विट कर इस बात की जानकरी दी है, कि मलिंगा अब श्रीलंकी की टी20 टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे.

बड़ी खबर : चयनकर्ताओं ने 20 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज से इस स्टार खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता 2

मलिंगा की फॉर्म व फिटनेस को देखते हुए लिया जा रहा है फैसला 

malinga

श्रीलंका की टीम अपना यह बड़ा फैसला लसिथ मलिंगा की हलियाँ फॉर्म व फिटनेस को देखकर ले रही है. मलिंगा का पिछले कुछ समय से क्रिकेट में काफी खराब फॉर्म रहा है.

उनका 2017 में खेले गया आईपीएल सीजन भी बहुत खराब रहा था और वह अपने पिछले आईपीएल 2017 के सीजन में 12 मैच खेलकर 8.52 की इकॉनमी से रन दे बैठे थे और अपने खेले गये 12 मैच में सिर्फ 11 विकेट ही ले पाये थे.

लसिथ मलिंगा का श्रीलंका की टीम के लिए भी हलियाँ प्रदर्शन बेहद खराब रहा है वह जिम्बाम्बे और भारतीय टीम के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपनी उम्र व अपनी फिटनेस के कारण बेअसर नजर आ रहे थे.

शानदार रहा है क्रिकेट करियर 

malinga

आपको बता दे, कि लसिथ मलिंगा ने अपने क्रिकेट करियर में अबतक 204 वनडे मैच 68 टी20 मैच व 30 टेस्ट मैच खेले है. मलिंगा ने अपने खेले 204 वनडे मैच में 301 विकेट, 68 टी20 मैचों में 90 विकेट व 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट लिए हुए है.

हालाँकि, अब मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हुआ है, लेकिन वह अब भी टी20 और वनडे क्रिकेट खेल रहे है.

लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास के भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. मलिंगा अबतक अपने 110 आईपीएल मैचों में 6.86 की शानदार इकॉनामी से 154 विकेट ले चुके है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul