यो यो टेस्ट पर दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, मै 2 किलोमीटर नहीं दौड़ सकता इसलिए घर पर बैठा हूँ, नहीं तो टी20 में अब भी खेलता 1

विश्व क्रिकेट में एक से एक दिग्गज तेज गेंदबाज हुए। इन दिग्गज तेज गेंदबाजों की बात हो और श्रीलंकाई महान खिलाड़ी लसिथ मलिंगा की बात ना हो ऐसे तो संभव नहीं है। श्रीलंका के ऑलटाइम महान तेज गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा की ताकत से कोई अनजाना नहीं हैं, जिनकी गेंदों में जबरदस्त धार देखने को मिलती रही हैं।

लसिथ मलिंगा फिर से दिखाना चाहते हैं अपना दम

लसिथ मलिंगा ने वैसे टेस्ट और वनडे क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है, लेकिन वो अभी भी टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखे हुए हैं। लेकिन वो श्रीलंका की टीम से साल 2020 के बाद से कोई टी20 मैच अब तक तो नहीं खेल सके हैं।

यो यो टेस्ट पर दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, मै 2 किलोमीटर नहीं दौड़ सकता इसलिए घर पर बैठा हूँ, नहीं तो टी20 में अब भी खेलता 2

श्रीलंका के इस दिग्गज तेज गेंदबाज को अब इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने की चाहत है। लसिथ मलिंगा चाहते हैं कि वो एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएं।

टी20 विश्व कप में खेलने की चाहत, कहा डाल सकता हूं 4 ओवर

लसिथ मलिंगा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिटनेस से लेकर अपने टीम में खेलने की चाहत को लेकर बात साझा की। जिसमें उन्होंने ये तक कहा कि वो 2 किलोमीटर दौड़ नहीं सकते, लेकिन टी20 क्रिकेट में वो 4 ओवर का स्पेल पूरी तरह से डाल सकते हैं।

यो यो टेस्ट पर दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, मै 2 किलोमीटर नहीं दौड़ सकता इसलिए घर पर बैठा हूँ, नहीं तो टी20 में अब भी खेलता 3

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रसेल अर्नोल्ड के साथ एक यू-ट्यूब चैनल पर लसिथ मलिंगा ने इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि

“बात केवल टी20 वर्ल्ड कप की नहीं है। मैं अभी भी 24 गेंदों का स्पेल डाल सकता हूँ। हालांकि मैं दो किलोमीटर की दौड़ पूरी नहीं कर सकता। इसलिए मैं घर पर बैठा हुआ हूँ।”

24 गेंद ही नहीं लगातार डाल सकता हूं 200 गेंद

मलिंगा ने आगे कहा कि

“मैं लगातार दो घंटे तक गेंदबाजी कर सकता हूँ। उसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं लगतार 24 गेंद ही नहीं बल्कि 200 गेंद भी डाल सकता हूँ, लेकिन दो किलोमीटर के फिटनेस टेस्ट के कारण मैं घर पर हूँ। क्योंकि मुझे पता है कि मैं वो पूरा नहीं कर सकता। मैंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 विकेट ली थी और उस समय भी मैं 35 वर्ष का था।”

यो यो टेस्ट पर दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, मै 2 किलोमीटर नहीं दौड़ सकता इसलिए घर पर बैठा हूँ, नहीं तो टी20 में अब भी खेलता 4

आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम इन दिनों अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। टीम को इस साल विश्व कप में खेलने के लिए क्वालीफाई राउंड खेलना है। इसे देखते हुए उन्हें लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी की काफी जरूरत है।