दुसरे टी-ट्वेंटी में बांग्लादेश के विरुद्ध लसिथ मलिंगा ने ली हैट-ट्रिक, रच डाला क्रिकेट का नया इतिहास 1

बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध आर. प्रेमदासा, कोलोंबो में खेले जा रहे दुसरे टी-ट्वेंटी में श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने हैट-ट्रिक लेकर सनसनी फ़ैला दी हैं.

मैच में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्ताज़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, जिसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शुरूआती 18 ओवरों में 166/5 का स्कोर बनाया, जिसके बाद मैच के 19वे लसिथ मलिंगा बांग्लादेशी बल्लेबाज़ी पर कहर बनकर टूटे.       जब युवराज सिंह आरसीबी की उड़ा रहे थे नींद, न जाने कोहली क्यों ले रहे थे युवी की बल्लेबाजी के मजे

Advertisment
Advertisment

मलिंगा ने 19वे ओवर की दूसरी गेंदबाज़ पर स्लोवर गेंद पर मुशफिकुर रहीम को बोल्ड किया, इसके बाद तीसरी गेंद पर मलिंगा ने आख़िरी टी-ट्वेंटी खेल रहे मुर्ताज़ा को भी सटीक योर्कर पर बोल्ड किया. ओवर की चौथी गेंद पर मलिंगा ने युवा आल राउंडर मेहंदी हसन को एलबीडब्ल्यू करके टी-ट्वेंटी क्रिकेट में हैट-ट्रिक पूरी किया.

थिसेरा परेरा के बाद लसिथ मलिंगा श्रीलंका के दुसरे खिलाड़ी हैं, जिसने टी-ट्वेंटी क्रिकेट में हैट-ट्रिक ली हैं. इससे पहले परेरा ने वर्ष 2016 में भारत के विरुद्ध रांची के मैदान पर हैट-ट्रिक ली हैं    आईपीएल के 2 मैच बाद ही आकाश चोपड़ा ने किया प्ले ऑफ टीम की भविष्यवाणी, ये 4 टीम होंगी प्ले ऑफ में

टी-ट्वेंटी के आलावा श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 3 बार हैट-ट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं.

वर्ष 2007 में मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया हैं.

Advertisment
Advertisment

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले गेंदबाज़:-

गेंदबाज़ विरोधी टीम स्टेडियम वर्ष
ब्रेट ली बांग्लादेश कैपटाउन 2007/08
जैकब ओरम श्रीलंका कोलोंबो(आरपीएस) 2009
टिम साउथी पकिस्तान ऑकलैंड 2010/11
थिसेरा परेरा भारत रांची 2015/16
लसिथ मलिंगा बांग्लादेश कोलोंबो(आरपीएस) आज

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.