Lasith Malinga was surprised by Bhanuka Rajapaksa's retirement said - don't do this

बुधवार को श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सबको हैरत में डाल दिया। 30 साल के इस खिलाड़ी ने पांच जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखकर अपने संन्यास का ऐलान किया। उनके इस फैसले से Lasith Malinga काफी हैरान हैं।

अपने पत्र में भानुका राजपक्षे ने क्या लिखा ?

 Bhanuka Rajapaksa Retirement

Advertisment
Advertisment

संन्यास को लेकर अपने पत्र में भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने लिखा,

”बतौर खिलाड़ी मैंने अपनी परिस्तिथि पर गहराई से विचार किया है और परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को देखते हुए मैं इस तरह का फैसला ले रहा हूँ।”

भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) के इस फैसले से श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लसिथ मलिंगा काफी हैरान हुए। उन्होंने भानुका से अपील की कि वो अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करें।

ट्वीट कर मलिंगा ने की अपील

Lasith Malinga ने ट्वीट करते हुए लिखा,

Advertisment
Advertisment

”अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कोई आसान काम नहीं है और खिलाड़ियों को हमेशा कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मुझे सच में विश्वास है कि आप (भानुका राजपक्षे) श्रीलंकाई क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है और मैं आपसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करता हूँ।”

क्या फिटनेस की वजह से भानुका ने लिया संन्यास ?

Bhanuka Rajapaksa retirement

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। श्रीलंकाई टीम की तरफ से वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी थे। कुल आठ मुकाबलों में उन्होंने 155 रन बनाए थे। इधर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Shri Lanka Cricket Board) ने खिलाड़ियों के लिए फिटनेस की चुनौतियों को बढ़ा दिया है तो उधर शायद भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को कहीं इस बात कर डर सता रहा होगा कि इससे उनके खेल पर बुरा असर पड़ेगा।

उनके संन्यास के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है। बता दें कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए महज 5 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 89 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 320 रन बनाए हैं। साल 2018 में उन्होंने भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी जबकि नवम्बर 2021 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।