वनडे रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंग्लैंड से छिना नंबर 1 का ताज, अब यह टीम है बादशाह 1

आईसीसी विश्व कप 2019 में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को  अभी तक खेले 7  मैचों में 4 जीत और 3 हार मिली है। विश्व कप से पहले टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब उसे बाकि बचे 2 मैचों में भारत और न्यूजीलैंड को हराना पड़ेगा। इसके साथ ही टीम को एक और झटका लग गया है।

इंग्लैंड को एक और झटका

वनडे रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंग्लैंड से छिना नंबर 1 का ताज, अब यह टीम है बादशाह 2

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से लगातार मिली हार के बाद इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लग गया है। टीम से वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम का ताज छीन गया है। अब उसके 122 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर है।

मई 2018 में टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी। उसके बाद से कोई टीम उनके आसपास भी नहीं पहुँच पाई थी। टीम लगातार नवादे क्रिकेट में एकतरफा जीत हासिल कर रही थी लेकिन विश्व कप में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

नंबर एक पर यह टीम

वनडे रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंग्लैंड से छिना नंबर 1 का ताज, अब यह टीम है बादशाह 3

इंग्लैंड के दूसरे स्थान पर आने का फायदा भारतीय टीम को हुआ है। विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारने वाली टीम इंडिया अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गयी है। टीम के अभी 123 रेटिंग पॉइंट हैं।

Advertisment
Advertisment

रैंकिंग में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है। कीवी टीम विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रही है और उसे भी अभी तक कोई हार नहीं मिली है। टीम के 116 रेटिंग पॉइंट हैं और वह भारत और इंग्लैंड से अभी ज्यादा पीछे है।

बदल सकता है समीकरण

वनडे रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंग्लैंड से छिना नंबर 1 का ताज, अब यह टीम है बादशाह 4

विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होने वाला है। उससे पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज से भी खेलने वाली है। इन दोनों मैचों में अगर भारत को हार मिलती है तो इंग्लैंड फिर से नंबर एक टीम बन सकती है। वहीं अगर भारत जीत जाता है तो इंग्लैंड से काफी आगे निकल जायेगा।

टॉप-10 टीमें:

रैंकिंग टीम रेटिंग
1 भारत 123
2 इंग्लैंड 122
3 न्यूजीलैंड 116
4 ऑस्ट्रेलिया 112
5 दक्षिण अफ्रीका 109
6 पाकिस्तान 94
7 बांग्लादेश 92
8 श्रीलंका 78
9 वेस्ट इंडीज 78
10 अफ़ग़ानिस्तान 60