REPORTS: लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन नहीं होंगे भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता, बीसीसीआई ने आवेदन किया रद्द 1

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता की चर्चा कुछ जोरों पर है। भारत के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म हो चुका है और अब बीसीसीआई नए मुख्य चयनकर्ता की तलाश कर रही है। नए मुख्य चयनकर्ता की तलाश में ही बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।

मुख्य चयनकर्ता के आवेदकों में लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन को किया बाहर

भारत के मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए कई पूर्व दिग्गजों ने आवेदन किया है। और इन्हीं आवेदकों में भारत के अगले मुख्य चयनकर्ता बनने की होड़ लगी है जिसका फैसला एक इंटरव्यू के बाद किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

चीफ सिलेक्टर

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए पूर्व दिग्गजों में एक दिग्गज खिलाड़ी ने भी आवेदन किया। पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भी आवेदन किया है ।

पूर्व स्पिन गेंदबाज एल शिवरामाकृष्णन ने काफी दिनों से कर रखा था आवेदन

लेकिन खबरें आ रही हैं। कि एल शिवरामाकृष्णन को इंटरव्यू की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ताओं के आवेदकों की लिस्ट को क्रिकेट सलाहकार समिति के पास भेज दिया है। जिसमें संकेत मिल रहे हैं कि एल शिवरामाकृष्णन को नहीं बुलाया जाएगा।

REPORTS: लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन नहीं होंगे भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता, बीसीसीआई ने आवेदन किया रद्द 2

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने भारत के मुख्य चयनकर्ता बनने के इच्छुक लोगों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू की थी जिसकी डेडलाइन 24 जनवरी को रखी गई थी। इसी बीच में पूर्व स्पिन गेंदबाज और कमेंटेटर एल शिवरामाकृष्णन ने भी आवेदन किया था। लेकिन रिपोर्ट की माने जो अब उनका नाम हटा दिया गया है। वैसे नाम हटाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

वेंकटेश प्रसाद और अजीत आगरकर जैसे दिग्गजों ने भी किया हा आवेदन

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म हो चुका है और अब जल्द ही क्रिकेट सलाहकार समिति नए मुख्य चयनकर्ता पर फैसला लेगी जिनका इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा। इसमें मुख्य रूप से पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर और वेंकटेश प्रसाद जैसे खिलाड़ी हैं।

Mumbai selectors collectively resign

बीसीसीआई के द्वारा नई क्रिकेट सलाहकार समिति बनायी गई हैं जिसमें पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, मदन लाल और सुलक्षणा नाइक को रखा गया है। अब इन तीनों के कंधों पर ही नए चयनकर्ता चुनने की जिम्मेदारी होगी जो जल्द ही होने वाली है।