रोजर बिन्नी ने विश्वकप के लिए कुलदीप-चहल में से एक को हटा इन 4 तेज गेंदबाजों को दी विश्वकप के प्लेइंग इलेवन में जगह 1

आईसीसी विश्व कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड ने जहाँ अपनी टीम भी घोषित कर दी है वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी भी खिलाड़ियों के नाम को लेकर माथा पच्ची कर रहा है।

गेंदबाजी कॉम्बिनेशन पर सवाल

रोजर बिन्नी ने विश्वकप के लिए कुलदीप-चहल में से एक को हटा इन 4 तेज गेंदबाजों को दी विश्वकप के प्लेइंग इलेवन में जगह 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम विश्व कप में किन गेंदबाजों के साथ जाये, इसपर सवाल बना हुआ है। इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन भारतीय टीम के पास दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं।

वहीं मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसा तेज गेंदबाज भी है। इसके बावजूद कई दिग्गजों का मानना है कि विश्व कप में चार तेज गेंदबाजों के साथ जाना सही रहेगा।

रोजर बिन्नी ने दिया बयान

रोजर बिन्नी ने विश्वकप के लिए कुलदीप-चहल में से एक को हटा इन 4 तेज गेंदबाजों को दी विश्वकप के प्लेइंग इलेवन में जगह 3

विश्व कप 1983 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। वह भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे चुके हैं। एक कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

“इंग्लैंड की परिस्थितियों में, मैं एक स्पिनर को छोड़ दूंगा और एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के लिए जाऊंगा। पेसर आपको इंग्लैंड में मैच जीतेंगे लेकिन स्पिनर्स नहीं कर सकते। इसके अलावा, आपको एक गेंदबाज की जरूरत होती है जो विकेट से गेंद को सीम कर सके। भुवी (भुवनेश्वर कुमार) एक खिलाड़ी है जो ऐसा कर सकता है। मेरा चौथा तेज गेंदबाज उमेश यादव हो सकता है क्योंकि वह गेंद को सीम करता है और उनके पास गति भी है।”

उमेश के फॉर्म पर सवाल

रोजर बिन्नी ने विश्वकप के लिए कुलदीप-चहल में से एक को हटा इन 4 तेज गेंदबाजों को दी विश्वकप के प्लेइंग इलेवन में जगह 4

भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव का फॉर्म पिछले कुछ समय में खास नहीं रहा है। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसमें महंगे साबित होने के बाद उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया। इसके बावजूद रोजर बिन्नी उन्हें विश्व कप टीम में जगह देना चाहते हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।