चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ यह दिग्गज बन सकता हैं किंग्स इलेवन का मुख्य कोच 1

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की एक ऐसी टीम हैं. जिसका इतिहास कुछ खास नहीं रहा हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के इतिहास में आजतक सिर्फ एक बार आईपीएल 2014 में फाइनल में पहुंच पाई हैं. इसके अलावा पंजाब की टीम का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है.

माइक हसी बन सकते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच

चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ यह दिग्गज बन सकता हैं किंग्स इलेवन का मुख्य कोच 2

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी अब किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच बन सकते हैं. दरअसल, सूत्रों की माने, तो किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नए मुख्य कोच के लिए 4 नाम तय किये हैं. जिसमे से माइक हसी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

एंडी फ्लॉवर, जोर्ज बेली और डैरेन लेहमन तीन अन्य दावेदारों के नाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी है. माइक हसी, आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच की कुर्सी में बैठे देख जा सकते हैं.

माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलिया टीम में रहते हुए 2007 का विश्व कप 2006 और 2009 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. माइकल हसी ने 2004 से 2013 के बीच, 79 टेस्ट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 6235 रन बनाए व उन्होंने 185 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 5442 रन बनाए है. वही उन्होंने 38 टी20 में  721 रन बनाये हुए है.

कप्तानी में भी हो सकता है बदलाव

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कप्तानी में बदलाव करने वाली है. आईपीएल 2020 में रविचंद्रन अश्विन का कप्तानी से हटना तय है. पंजाब की टीम उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर रही है. आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम केएल राहुल को अपना नया कप्तान बना सकती है.

कुछ समय पहले ही माइक हेसन ने किंग्स इलेवन पंजाब का कोचिंग पद छोड़ा था. अब पंजाब की टीम माइक हसी को अपना नया मुख्य कोच बनाकर नए सिरे से शुरूआत करना चाहती है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul