कोहली हार का कारण ढूढने में रहे नाकाम, लेकिन प्रज्ञान ओझा ने कर दिया भारतीय टीम के हार के कारण का खुलासा 1

क्रिकेट में दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी आम बात है। यह लगभग हर मैच में आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन यही जोड़ी गेंदबाजी में देखना मुश्किल होता है। अगर आप के पास रविन्द्र जडेजा और आश्विन जैसे गेंदबाज हैं तो आप यह आसानी से देख सकते हैं। लेकिन इन दिनों यही जोड़ी (दांये और बायें हाथ के गेंदबाज) भारत के लिए परेशानी का सबब बन गई है। भारत दौर पर आयी आस्ट्रेलिया के नाथन लायन और स्टीव औ’कीफ ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है। पुणे के टेस्ट मैच में 20 में से 17 भारतीय बल्लेबाजों को इन्हीं दो गेंदबाजों ने पवेलियन की ओर भेजा और कोहली की विराट सेना को कुछ रनों पर ही समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में इन दोनों गेंदबाजों का काफी महत्वपूर्ण योगदान  है। मिचेल स्टार्क से पार पाने के लिए विराट कोहली ने ली भारतीय मिचेल स्टार्क की मदद

2012 में भारत ने इंग्लैण्ड के खिलाफ अपनी ही जमीन पर सीरीज गँवाई थी। तब इंग्लैण्ड के मोंटी पनेसर और ग्राहम स्वान मैच के हीरो रहे थे। इस सीरीज को इंग्लैण्ड ने 2-1 से जीता था। इस सीरीज के चार टेस्ट मैंचों में दोनो गेंदबाजों ने कुल 37 विकेट झटके थे। उस समय पनेसर और स्वान दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते थे और अब औ’कीफ और लायन की जोड़ी ने अपना लोहा मनवाया है। यह भारत के लिए मुश्किल घड़ी चल रही है। अब भारतीय टीम के शुभ चिंतकों को पूरी के प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है।   भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी में वापसी के साथ ही करना पड़ा हार का सामना

Advertisment
Advertisment

मिरर से बात करते हुए भारतीय टीम के सदस्य प्रज्ञान ओझा ने कहा, कि “लायन और औ’कीफ पूरी तरह तैयार हैं. ये दोनों 2012 की तरह पनेसर और स्वान की भूमिका निभा रहे हैं।”

उन्होंने जडेजा और अश्विन का जिक्र करते हुए कहा, कि “ये दोनों गेंदबाज भी पूरी तरह फिट हैं और फॉर्म में चल रहे हैं। इन्होंने पूरी तरह खुद को स्थापित कर लिया है।”

ओझा ने कहा, कि “इंग्लिश गेंदबाजों से इन दोंनों गेंदबाजो की तुलना करना ठीक नहीं है, क्योंकि पनेसर और स्वान 2012 में भारत आने से पहले 40 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं, जबकि ओ’कीफ अभी अपना पहला टेस्ट भारत में खेले है।” रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह फिर करना चाहती हैं शादी, शेयर किया हमसफर के साथ तस्वीर

वहीं आस्ट्रेलिया के लिए लायन एक अच्छे गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 233 विकेट लिए हैं। जबकि औ’कीफ महज प्रथम श्रेणी के पांच मैच हीॆ खेले हैं।

Advertisment
Advertisment