अमित मिश्रा के पास है लसिथ मलिंगा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज 1

आईपीएल(IPL) के 14वें सीजन के बायो-बबल(Bio-Bubble) में कोरोना की एंट्री के बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया था. अब उसका दूसरा चरण 19 सितम्बर से यूएई(UAE) में खेला जाना हैं. यूएई(UAE) की पिचें भारत की ही तरह स्पिन गेंदबाजो के लिए मददगार होती हैं, यही कारण है कि आईपीएल(IPL) में हमेशा से स्पिन गेंदबाजो का दबदवा रहा हैं. इसबार के आईपीएल(IPL) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. हालाँकि अभी भी इस लीग मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड एक तेज गेंदबाज के ही नाम हैं और वो गेंदबाज हैं, योर्कर किंग लसिथ मलिंगा, लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा जल्द ही तोड़ देंगे.

अमित मिश्रा तोड़ेंगे मलिंगा का रिकॉर्ड

अमित मिश्रा के पास है लसिथ मलिंगा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल(IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड योर्कर किंग के नाम से मशहूर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम हैं. मलिंगा आईपीएल(IPL) में मुंबई इंडियनस के लिए खेलते थे. उन्होंने अपने आईपीएल(IPL) इतिहास में 122 मैच खेले हैं और 170 विकेट हासिल किये हैं. हालाँकि उनका ये रिकॉर्ड जल्द ही टूटने वाला है, क्योंकि उनसे पीछे अमित मिश्रा हैं, जिनके नाम कुल 166 विकेट दर्ज है और उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरुरत है. हाल ही में मलिंगा ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसलिए अब वो इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे. जबकि मिश्रा अभी भी आईपीएल(IPL) में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

आईपीएल में रहा है स्पिन गेंदबाजो का दबदवा

अमित मिश्रा के पास है लसिथ मलिंगा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज 3

आईपीएल(IPL) के अगर सभी सीजन पर नज़र डाला जाए तो गेंदबाजी में हमेशा से स्पिन गेंदबाजो का दबदवा रहा हैं. आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने की बात करे तो तो टॉप-10 गेंदबाजो में से 7 स्पिनर्स है. मलिंगा और अमित मिश्रा के बाद तीसरे नंबर पर पर पियूष चावला आते हैं, जिनके नाम पर 156 विकेट दर्ज हैं. ब्रावो के नाम भी इतने ही विकेट हैं. इसके बाद जो गेंदबाज इस लिस्ट में आते हैं , वो हरभजन सिंह(150 विकेट), रविचंद्रन अश्विन(139 विकेट), सुनील नरेन्(130 विकेट), और यजुवेन्द्र चहल(125 विकेट ) हैं.

रन खर्च करने में भी कंजूस हैं स्पिन गेंदबाज

अमित मिश्रा के पास है लसिथ मलिंगा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज 4

Advertisment
Advertisment

आईपीएल(IPL) में स्पिन गेंदबाज सिर्फ विकेट लेने में ही नहीं, बल्कि किफायती गेंदबाजी के मामले में भी तेज गेंदबाजों पर हावी हैं. लीग के इतिहास में अगर बेस्ट इकोनॉमी रेट वाले टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें तो इसमें 8 स्पिनर्स हैं. इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 69 मैच में 6.23 की इकोनॉमी 1709 रन दिए हैं.

पंजाब किंग्स के मौजूदा कोच अनिल कुबंले दूसरे स्थान पर हैं. उनका इकोनॉमी रेट 6.57 है. इसके बाद ग्लेन मैक्ग्रा (6.61), मुथैया मुरलीधरन (6.67), वेन डर मर्व (6.74), जयंत यादव (6.74), सुनील नरेन (6.78), डेनिएल विटोरी(6.78), रविचंद्रन अश्विन(6.90) और डेल स्टेन(6.91) का नाम आता है.

तो वही अभी तक इस लीग के इतिहास में  इतिहास में कुल 19 बार हैट्रिक विकेट ली गयी है, जिसमे 12 बार हैट्रिक स्पिन गेंदबाजो ने ली है. सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम हैं. इन्होने 3 बार इस ख़ास उपलब्धि को अपने नाम किया है.