ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 1

तनाव एक बहुत ही खतरनाक बिमारी कही जा रहती है। जिसके आगोश में कई खिलाड़ियों का करियर खराब हुआ है। क्रिकेट की बात करें तो यहां भी कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो तनाव का शिकार हुए हैं।

ये क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की तरह हो चुके हैं तनाव का शिकार

Advertisment
Advertisment

खिलाड़ी कई बार तो मानसिक तनाव से परेशान हो जाते हैं तो कई बार शारीरिक तनाव से, उसी लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिेकेटर ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी जुड़ गया है।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 2

ग्लेन मैक्वेल की तरह क्रिकेट के खेल में महिला और पुरुष क्रिकेटरों में कई खिलाड़ी तनाव का शिकार हुए हैं तो आपको बताते हैं वो क्रिकेटर जो तनाव का हुए हैं शिकार…

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का यहां सबसे पहले जिक्र किया जाएगा क्योंकि वो सबसे ताजा तरीन मामला है। ग्लेन मैक्सवेल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बीच तनाव की दिक्कत का सामना करना पड़ा जिसके चलते उन्होंने ब्रेक ले लिया है।

Advertisment
Advertisment
ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 3

सराह टेलर(इंग्लैंड)

महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रही इँग्लैंड की सराह टेलर ने हाल ही में अचानक से अपने करियर को अलविदा कह दिया। सराह टेलर ने संन्यास की वजह मानसिक तनाव को बताया जो पिछले कुछ महीनों से परेशान थी।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 4

निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया)

इंग्लैंड की सराह टेलर की तरह की ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी निकोल बोल्टन भी साल 2018 में क्रिकेट से दूर हो गई। निकोल बोल्टन ने अवसाद और तनाव के चलते ब्रेक तो लिया लेकिन वो वापसी नहीं कर सकी और आखिर में उन्हें संन्यास लेना पड़ा।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 5

विल पुकोवास्की(ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर विल पोकोवस्की को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह दी गई थी। लेकिन 21 साल के इस बेहतरीन बल्लेबाज को डेब्यू से पहले ही मानसिक समस्या के कारण फरवरी 2019 में टेस्ट टीम से हटना पड़ा।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 6

जोनाथन ट्रोट(इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे जोनाथन ट्रोट एक समय इस टीम के सबसे खास बल्लेबाज थे। जोनाथन ट्रोट को भी एक बार तनाव का सामना करना पड़ा है जब वो साल 2011 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए उससे पहले तनाव के कारण ब्रेक पर रहे थे।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 7

निक मेडिनसन(ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार बल्लेबाज निक मेडिनसन ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इसी के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी जगह बनाई लेकिन मानसिक तनाव के कारण उन्होंने साल 2017 में अच्छी फॉर्म होने के बाद भी सभी तरह की क्रिकेट से ब्रेक लिया था।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 8

टॉम मायनार्ड(इंग्लैंड)

इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में सरे के बल्लेबाज टॉम मायनाड को भी तनाव का शिकार होना पड़ा है। टॉम मायनाड को साल 2012 में तनाव के कारण ही अपनी टीम से जगह को खोना पड़ा था। उनको ये तनाव एक एक्सीडेंट के बाद हुआ था।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 9

स्टीव हार्मिसन( इंग्लैंड)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजज स्टीव हार्मिसन ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से काफी प्रभाव डाला है। हार्मिसन को भी एक बार मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है। साल 2004-05 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ा था। जिसका खुलासा एक डोक्यूमेंट्री में किया गया।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 10

माइकल यार्डी(इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल यार्डी ने साल 2011 के विश्व कप खेलने में कामयाबी हासिल की। लेकिन उसी दौरान उन्हें अवसाद का भी शिकार होना पड़ा। माइकल यार्डी को विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ अवसाद के कारण ही संन्यास लेना पड़ा।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 11

टिम एम्ब्रोस (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज टीम एम्ब्रोस ज्यादा लंबे समय तक तो नहीं खेल सके। इनको भी अवसाद ने काफी परेशान किया। टिम एम्ब्रोस को तनाव के कारण लंबे समय तक जूझना पड़ा और आखिर में करियर को बाय-बाय करना पड़ा।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 12

शॉन टैट(ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रफ्तार के सौदागर रहे। शॉन टैट का ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा योगदान है। शॉन टैट ने अपनी गेंदबाजी स्पीड से काफी ज्यादा प्रभाव छोड़ा लेकिन उन्हें भी साल 2008 में मानसिक बीमारी से परेशान होना पड़ा था जब वो करीब एक साल के लिए क्रिकेट से दूर रहे थे।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 13

मैथ्यू होगार्ड( इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रहे मैथ्यू होगार्ड एक समय इस टीम के स्ट्राइक गेंदबाज रहे हैं। मैथ्यू होगार्ड ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 2008 के इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे पर वो अवसाद से पीड़ित थे।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 14

मरकस ट्रेस्कोथिक(इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे मरकस ट्रेस्कोथिक अपनी टीम के बेजोड़ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। लेकिन अवसाद से तो मरकस ट्रेस्कोथिक भी नहीं बच सके हैं। ट्रेस्कोथिक को साल 2006 में भारत के दौरे पर वायरल हुआ था जिसके बाद कुछ समय तक दूर रहना पड़ा था इसके बाद 2008 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्हें मानसिक तनाव से जूझना पड़ा और काफी दिक्कतों का सामना किया।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 15

एन्ड्रू फ्लिंटॉफ(इंग्लैंड)

इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे एन्ड्रू फ्लिंटॉफ का कद ना केवल इंग्लैंड बल्कि विश्व क्रिकेट में भी कुछ अलग और खास था। एन्ड्रू फ्लिंटॉफ साल 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे, उन्होंने इसका कारण तनाव को बताया था।

ग्लेन मैक्सवेल की तरह क्रिकेट जगत के ये 13 क्रिकेटर भी हुए हैं तनाव के शिकार 16