इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के 2 वनडे मैचो के बीच रहा है कम से कम 5 साल का गैप 1

क्रिकेट के मैदान में किसी खिलाड़ी को अपनी नेशनल टीम के लिए अंदर-बाहर होते तो देखा गया है। कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो अपने देश की नेशनल टीम में जगह तो बना देते हैं लेकिन कुछ खास नहीं करने की वजह से बाहर हो जाते हैं। बाहर होने के बाद फिर से अपना दमखम दिखाकर वापसी करते हैं। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो सालों बाद वापसी करने में कामयाब रहे।

सुरेश रैना की तरह ये पांच खिलाड़ी भी लंबे समय बाद वापसी करने में रहे कामयाब

Advertisment
Advertisment

इसी तरह से इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को भारतीय वनडे टीम में सुरेश रैना की करीब 3 साल बाद वापसी हुई है। सुरेश रैना ने अपना अंतिम वनडे मैच 2015 अक्टूबर में खेला था, जिसके बाद अब रैना ने वनडे टीम में वापसी की है।

आपको हम रैना की तरह ही पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके दो वनडे मैचों के बीच सालों का अंतराल रहा है।

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के 2 वनडे मैचो के बीच रहा है कम से कम 5 साल का गैप 2

साईराज बहुतुले(5 साल 294 दिन)

Advertisment
Advertisment

मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी राईराज बहुतुले ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनायी थी। साईराज बहुतुले स्पिन गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते थे।

बहुतुले ने भारत के लिए 8 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले। उनके वनडे करियर के दो मैचों के बीच एक बड़ा अंतराल रहा।

बहुतुले ने साल 1998 में वनडे मैच खेलने के बाद साल 2003 में वापसी की। बहुतुले के इन दो वनडे मैचों के बीच 5 साल और 294 दिनों का अंतराल रहा।

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के 2 वनडे मैचो के बीच रहा है कम से कम 5 साल का गैप 3

रॉबिन उथप्पा (5 साल 344 दिन) 

रॉबिन उथप्पा एक समय भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज बनने की दहलीज पर थे, लेकिन जल्द ही इनके खराब प्रदर्शन ने सभी उम्मीदें खत्म कर दी।

रॉबिन उथप्पा ने धमाकेदार अंदाज में अपने करियर का आगाज किया था, लेकिन साल 2007 के बाद उनको भारतीय टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

उथप्पा को साल 2008 में एशिया कप में मौका मिला, जिसके बाद उन्हें 5 साल 344 दिनों तक बाहर रहना पड़ा। और आखिर 2014 में फिर से मौका मिला। यानि उनके दो वनडे मैचों के बीच ये बड़ा अंतराल रहा।

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के 2 वनडे मैचो के बीच रहा है कम से कम 5 साल का गैप 4

पार्थिव पटेल(6 साल 133 दिन)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अपनी बहुत कम उम्र में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर दिया था। पार्थिव पटेल जिस तरह से टेस्ट के मंझे बल्लेबाज बने रहे वैसे वो वनडे क्रिकेट में ज्यादा छाप नहीं छोड़ सके।

पार्थिव ने भारत के लिए 38 वनडे मैच खेले हैं। पार्थिव को एक बार तो वनडे क्रिकेट में 6 साल 133 दिनों तक वापसी की इंतजार करना पड़ा। जिसमें उन्होंने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलने के बाद सालों बाद 2010 में वापसी कर सके।

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के 2 वनडे मैचो के बीच रहा है कम से कम 5 साल का गैप 5

अमित मिश्रा ( 6 साल 160 दिन)

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा कभी भी भारतीय टीम का नियमित हिस्सा नहीं रह सके। अमित मिश्रा के करियर में कई बार अंदर-बाहर का खेल चलता रहा है। अमित मिश्रा को अंदर-बाहर के बीच साल 2010 को वनडे मैच खेलने के बाद सालों तक बाहर कर दिया।

2010 के बाद अमित मिश्रा की 6 साल 160 दिन बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में वापसी हुई, जहां मिश्रा ने 18 रन देकर 5 विकेट लेने का प्रदर्शन किया।

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के 2 वनडे मैचो के बीच रहा है कम से कम 5 साल का गैप 6

रॉबिन सिंह ( 7 साल 130 दिन)

भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय सबसे शानदार फील्डरों में से एक रहे रॉबिन सिंह का करियर 1989 में शुरू हुआ। रॉबिन सिंह 2001 तक भारतीय टीम के लिए खेलते रहे, लेकिन अपने करियर की 1989 में शुरूआत करने के बाद 2 वनडे मैच खेलने के बाद ही रॉबिन सिंह को एक लंबे अंतराल के लिए बाहर होना पड़ा।

रॉबिन सिंह की 1989 के बाद 1996 के विश्व कप के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई। उन्हें इस दौरान दो मैचों के बाच 7 साल 130 दिन इंतजार करना पड़ा।

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के 2 वनडे मैचो के बीच रहा है कम से कम 5 साल का गैप 7

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।