लिली,मुरलीधन,मैक्ग्रा को पछाड़ अश्विन ने लगाया तिहरा शतक चौकाने वाली थी कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया 1

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। इसका जीता जागता सबूत उस वक्त मिला,जब आर. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए नागपुर टेस्ट में इतिहास रचते हुए 8 विकेट चटकाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट हासिल कर लिए हैं।

अश्विन ने विकेट लेने का लगाया तिहरा शतक

Advertisment
Advertisment

लिली,मुरलीधन,मैक्ग्रा को पछाड़ अश्विन ने लगाया तिहरा शतक चौकाने वाली थी कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया 2

300 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले स्पिनर आर. अश्विन के लिए यह लम्हा उस वक्त बेहद खास बन गया,जब वे अपनी 54वें टेस्ट मैच के 100वीं पारी के दौरान सबसे तेज विकेट का तिहरा शतक लगाने वाले गेंदबाज बन गया। अश्विन ने यह असाधारण रिकाॅर्ड न्यूजीलैण्ड के खिलाड़ी डेनिस लिली को पीछे छोड़कर बनाया है।

लिली,मैक्ग्रा,मुरली को पछाड़ बने नंबर-1

लिली,मुरलीधन,मैक्ग्रा को पछाड़ अश्विन ने लगाया तिहरा शतक चौकाने वाली थी कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय स्पिनर आर. अश्विन द्वारा बनाए गए इस रिकाॅर्ड के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डेनिन लिली,आॅस्ट्रेलिया के पेसर मैक्ग्रा और श्रीलंका के लीजेण्ड स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

लिली,मुरलीधन,मैक्ग्रा को पछाड़ अश्विन ने लगाया तिहरा शतक चौकाने वाली थी कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया 4

एक तरफ पेसर लिली ने 56 टेस्ट मैच खेलकर यह कारनामा हासिल किया था, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज मुरलीधरन और मैल्कम मार्शल ने 61 टेस्ट मैच खेलकर यह रिकाॅर्ड बनाया।

इसके अलावा डेल स्टेन और शेन वाॅर्न ने 63 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। मैक्ग्रा और ऐलन डोनाल्ड ने 300 विकेट लेने का कारनामा करने के लिए 64 अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले।

कोहली संग मनाया 300विकेट लेने का जश्न

आर. अश्विन द्वारा हासिल किए गए इस खास मुकाम के बाद खुद अश्विन भी खासा खुश नजर आए और उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक फोटो को शेयर करते हुए अपने मन की बात कहीं,जिसमें उन्होंने लिखा कि,

“विदर्भ (नागपुर) स्टेडियम में 300 विकेट लेना रहा मेरे लिए एक यादगार लम्हा..!!आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया…@IMVkohli!! अब देखूंगा आगे के 18 महीने का सफर…!!”

सोशल यूजरों ने दी कुछ यूं प्रतिक्रिया

https://twitter.com/PriyaAshwin99/status/935058414853431296

https://twitter.com/TheLegendChap/status/935054527589437440

जैसे ही अश्विन ने यह ट्वीट अपने आफिशियर सोशल मीडिया के अंकाउट से की, उनके चाहने वालों की प्रतिक्रिया तुरन्त आने लगी। इसी बीच एक सोशल यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आपको बधाई हो..300 विकेट का मुकाम हासिल करने पर।हमारी इच्छा है कि आने वाले समय आप विश्व के सबसे बेस्ट स्पिनर गेंदबाज बने!!’