टी 20 के इस छोटे से प्रारूप में बल्लेबाज़ कोशिश करता है कि कैसे जल्द तक़रीबन हर गेंद पर रन बटोरे जाये वहीँ गेंदबाज की कोशिश होती है कि विरोधी बल्लेबाज़ को ज्यादा रन न बनाने दियाजाये.

पेश है उन गेंदबाज़ो की सूची जिन्होंने आईपीएल 2015 में अधिकांश डॉट गेंदे डाली

Advertisment
Advertisment

1 . संदीप शर्मा
किंग्स XI पंजाब टीम के इस माहिर गेंदबाज ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए विरोधी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल हालात बना दिए कि वह रन न बना सका. इस खिलाडी ने कुल 141 डॉट गेंदे डाली.

2 . एन कल्टर नील
दिल्ली डेयर डेविल्स टीम के लिए खेल रहे इस खिलाडी ने टीम को एक उम्मीद दी थी क्योंकि टीम के पास इस सत्र में एक भी चैंपियन नहीं रहा. नील ने 125 डॉट गेंदे डाली जिसमे बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकामयाब रहा.

3 .भुवनेश्वर कुमार
सन राइज़र्स हैदराबाद के खिलाडी भुवनेश्वर एक ऐसे गेंदबाज बन गए है जिस पर टीम निर्भर रह सकती है. इस सत्र में खिलाडी ने कुल 122 डॉट गेंदे की जिससे टीम प्ले ऑफ के दौरान एक मजबूत स्थिति में प्रवेश कर सकी.

4 . अनुरीत सिंह
किंग्स XI पंजाब का गेंदबाज अनुरीत टीम का एक शानदार खिलाडी रहा खासकर डेथ ओवरों में . अनुरीत ने 116 डॉट गेंदे की.

Advertisment
Advertisment

5 . लसिथ मलिंगा
टी 20 का एक सफल गेंदबाज मलिंगा जिसने कि कुछ चोटों के कारण अपनी गति खो दी थी बावजूद इसके वह यॉर्कर गेंदबाज़ी में काबिल है . मलिंगा ने 109 डॉट गेंदे डाली.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...