द हंड्रेड के लिए ड्राफ्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, क्रिस गेल से लेकर स्टीवन स्मिथ जैसे नाम शामिल 1

इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड के लिए 239 विदेशी खिलाड़ियों ने खुद को ड्राफ्ट करवाया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड नई तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट लेकर आ रही है। इसमें टीमों को 100-100 गेंद खेलने को मिलेगा और इसमें ओवर नहीं होंगे। इसमें 8 फ्रेंचाइजी होंगे और यह अगले साल जुलाई में खेला जायेगा।

विश्व क्रिकेट के दिग्गज शामिल

द हंड्रेड के लिए ड्राफ्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, क्रिस गेल से लेकर स्टीवन स्मिथ जैसे नाम शामिल 2

Advertisment
Advertisment

विश्व क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज का नाम इसमें शामिल हैं। क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा, कगिसो रबाडा, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों ने भी ड्राफ्ट में अपना नाम दिया है। इनके रिजर्व प्राइस सबसे ज्यादा 125,000 पाउंड है।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपना नाम दिया था। बीसीसीआई की नियम के मुताबिक  इसमें हिस्सा लेने के लिए उन्हें संन्यास लेना पड़ता और इसी वजह से भज्जी ने नाम वापस ले लिया।

35 पाकिस्तानी खिलाड़ी

द हंड्रेड के लिए ड्राफ्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, क्रिस गेल से लेकर स्टीवन स्मिथ जैसे नाम शामिल 3

द हंड्रेड के लिए पाकिस्तान के 35 खिलाड़ियों ने खुद को ड्राफ्ट करवाया है। मोहम्मद आमिर, बाबर आजम, शोएब मलिक, यासिर शाह, हारिस सोहेल, इमाम उल हक और वहाब रियाज जैसे बने नाम शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ड्राफ्ट में शामिल किये गये सबसे महंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। उनका रिजर्व प्राइस 100,000 पाउंड रखा गया है। ड्राफ्ट में उनके बाबर आजम, मोहम्मद हफीज और शादाब खान का रिज़र्व प्राइस £75,000 है।

क्या है टूर्नामेंट के नियम?

द हंड्रेड के लिए ड्राफ्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, क्रिस गेल से लेकर स्टीवन स्मिथ जैसे नाम शामिल 4

द हंड्रेड में 100-100 गेंदों के मैच खेले जायेंगे। हर 10 गेंदों के बाद इसमें गेंदबाजी छोर को बदला जायेगा। पावरप्ले 25 गेंदों का होगा और एक गेंदबाज 20 से ज्यादा गेंदे नहीं डाल सकता है। यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें ओवर शब्द का इस्तेमाल नहीं है।

गेंदबाज एक बार में लगातार 5 या फिर लगातार 10 गेंदे कर सकता है। इसके लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 20 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। विश्व क्रिकेट के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेंगे। आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नामों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपना नाम नहीं दिया है।