किंग्स इलेवन ने जारी की खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट, युवराज सिंह समेत कप्तान पद का दावेदार माना जा रहा ये दिग्गज बाहर 1

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2019 के लिए अपनी लिस्ट जारी कर दी है. टीम ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को रिलीज कर दिया है.इनके साथ ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज आरोन फिंच को भी टीम ने रिलीज किया है. साथ ही पिछले साल रिटेन किये गए खिलाड़ी अक्षर पटेल को भी पंजाब ने रिलीज किया है.

इसके अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा, बरिंदर सरन को भी टीम ने रिलीज किया है. बता दें टीम ने मंदीप को अगले साल आईपीएल में एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते देखा जाएगा. आईपीएल-2019 के पहले ट्रेडिंग विंडो के तहत पंजाब ने आॅस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के स्थान पर मंदीप को अपनी टीम में शामिल किया है.

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन ने जारी की खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट, युवराज सिंह समेत कप्तान पद का दावेदार माना जा रहा ये दिग्गज बाहर 2

टीम ने नौ खिलाड़ियों को रिटेन किया है

टीम ने नौ खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमे मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, के एल राहुल, मयंक अग्रवाल और अंकित राजपूत को रिटेन किया है. इसके साथ विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल, डेविड मिलर, एंड्रयू टाई और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी रिटेन किया है.

युवराज सिंह का करियर हो गया खत्म?

एरॉन फिंच और अक्षर पटेल को तो और खरीदार मिल सकते हैं लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि युवराज पर शायद ही कोई टीम दांव लगाएगी. युवराज सिंह को बाहर करने की वजह उनका लगातार खराब प्रदर्शन हो सकता है.

किंग्स इलेवन ने जारी की खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट, युवराज सिंह समेत कप्तान पद का दावेदार माना जा रहा ये दिग्गज बाहर 3

Advertisment
Advertisment

पिछले आईपीएल सीजन में 6 पारियों में महज 65 रन बनाए थे

युवराज सिंह ने पिछले आईपीएल सीजन में 6 पारियों में महज 65 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था. साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाला ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी पंजाब की ओर से नहीं खेल रहा है. ऐसे में अब ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या इस खिलाड़ी के करियर का करियर खत्म हो गया है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.